ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को WWE से रिलीज किए जाने के बाद रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार इसकी चर्चा चल रही है। WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर थी। सभी के दिमाग में अब एक ही सवाल है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का फ्यूचर क्या होगा। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक अनोखा ट्वीट किया और उन्होंने इसके जरिए अपने फ्यूचर प्लान को टीज कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट के जरिए बताया कि वो कई जगहों पर नजर आ सकते हैं। यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने की मौजूदा चैंपियंस की हालत खराब, दिग्गज पर हुआ जानलेवा हमला, ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा खतरनाक मैच?पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया अनोखा ट्वीटWWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन सहित छह सुपरस्टार्स को हाल ही में कंपनी से निकाल दिया था। इस लिस्ट में एलिस्टर ब्लैक और रूबी रॉयट भी शामिल थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम लिस्ट में सबसे बड़ा था। पिछले साल गोल्डबर्ग को हराकर स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। मौजूदा समय में Raw रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक स्ट्रोमैन भी थे। Free Bird सॉन्ग के लिरिक्स को स्ट्रोमैन ने अपने ट्वीट में डालकर बहुत बड़ी बात कही। यह भी पढ़ें:31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने अपने दूसरे बच्चे के जेंडर का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारीIf I leave here tomorrowWould you still remember me?For I must be traveling on now'Cause there's too many places I've got to see!!!! @Skynyrd pic.twitter.com/zkGvlRwkPi— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 5, 2021WrestleMania Backlash में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। पिछले दो साल से लगातार स्ट्रोमैन टाइटल पिक्चर में शामिल रहे थे। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि बड़े कॉन्ट्रैक्ट के कारण स्ट्रोमैन को कंपनी से निकाल दिया गया। WWE से अभी तक जितने भी बड़े सुपरस्टार्स रिलीज किए गए वो AEW में शामिल हुए। ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम हैं और आने वाले समय में वो भी AEW में नजर आ सकते हैं। अगर स्ट्रोमैन AEW में जाते हैं तो ये WWE के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज ने WWE चैंपियन बनने के बाद फेमस सुपरस्टार का सामना करने की जताई इच्छाWWE has come to terms on the releases of Braun Strowman, Aleister Black, Lana, Murphy, Ruby Riott and Santana Garrett.WWE wishes them the best in all of their future endeavors. https://t.co/8bAQIFgA1M pic.twitter.com/b77AeeLuDn— WWE (@WWE) June 2, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!