WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने शेन मैकमैहन (Shane McMahon) को धमकी दी है और कहा है कि उनसे बचकर रहे। WWE में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का बुरा हाल किया था।ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, WWE दिग्गज ने बनाया भद्दा मजाकWWE के खतरनाक रेसलर्स में से एक ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन की दुश्मनी कुछ वक्त से चल रही है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से साफ कर दिया है कि अब वो बदला लेने वाले हैं। WWE Fastlane में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का मैच होने वाला है, जिसके लिए WWE Raw में मंच सज गया है।Too late. I’m going to rip you limb from limb on Sunday @shanemcmahon. No one can save your silver spoon having ass when I get my hands on you!!!! #WWEFastlane https://t.co/324mF0wnoa— Braun Strowman (@BraunStrowman) March 16, 2021ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतइस हफ्ते की WWE Raw में शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट देखने को मिला। दोनों के बीच पहले शब्दों से जंग हुई उसके बाद लड़ाई देखने को मिली। दोनों की भिड़ंत रिंग के बाहर तक चली और शेन मैकमैकन ने अंत में स्ट्रोमैन पर स्लाइम डाल दिया। WWE Raw में स्ट्रोमैन पर शेन मैकमैहन ने एल्बो ड्रॉप मारी और उन्हें घायल कर दिया। WWE में ये कहानी काफी आगे तक जाएगीWWE Fastlane में शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच होने वाला है, उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों की कहानी WWE WrestleMania तक जाएगी। हालांकि रेसलिंग के दिग्गज इस सैगमेंट को बकवास बता चुके हैं। यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड😮😮😮#WWERaw @BraunStrowman @shanemcmahon pic.twitter.com/1sy7Q7Vwyc— WWE (@WWE) March 16, 2021अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बोला जा रहा है कि WWE ने उनका किरदार बेकार कर दिया है और उनको शेन मैकमैहन के सामने उनको लाचार दिखाया गया है। अब देखना होगा कि जब ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का मैच WWE Fastlane में होगा तब क्या देखने को मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।