ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस का उत्तराधिकारी बनाने के 3 बड़े कारण

Enter caption

22 अक्टूबर (भारत में 23 अक्टूबर ) को रॉ में रोमन रेंस की भावुक विदाई से दुनिया भर में उनके लाखों फैंस को बहुत दुख हुआ। सभी यही चाहते हैं कि रोमन ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) से अपनी लड़ाई जीत कर रिंग में वापस नजर आए।

जैसे कि रॉ एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने कहा कि रॉ तो चलती रहेगी और इसके लिए कोई न कोई यूनिवर्सल चैंपियन रहना जरूरी है। इसी क्रम में सऊदी अरब में 2 नवंबर को क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।

न दोनों के बीच के इतिहास की बात करें तो ब्रॉन स्ट्रोमैन हमेशा लैसनर पर भारी पड़े हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वह अभी तक ब्रॉक लैसनर से जीत नहीं सके। ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी मौके मिले हैं लेकिन हर बार उनको दरकिनार किया गया है। शायद अब समय आ गया है कि उनको यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए।

आइये जानते हैं कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस का उत्तराधिकारी बनना चाहिए-


3. वह काफी समय से इस टाइटल के हकदार हैं

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी समय से यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में रहे हैं। उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस भी जीता था। उन्हें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के साथ कई बार मौका मिल चुका है फिर भी वह आज तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए।

अब ब्रॉक लैसनर से लोग ऊब गए हैं और रोमन रेंस भी कैंसर से अपनी जंग में लगे हुए हैं, तो यह सही समय है कि स्ट्रोमैन को चैंपियन बनाया जाए क्योंकि पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा सुधार उन्हीं ने किया है। उनके आने से जिस तरह दर्शक बेकाबू हो जाते हैं उन्हें यह टाइटल 2 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था लेकिन वह खराब बुकिंग के कारण अपनी अहमियत खोते जा रहे हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

2. वह एक पार्ट टाइम सुपरस्टार नही हैं

Enter caption

ब्रॉन एक फुल टाइम सुपरस्टार हैं । वो लगातार हर हफ्त्ते अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। उनके यूनिवर्सल टाइटल जीतने से टाइटल का महत्व बढ़ेगा और इसकी सख्त जरूरत भी है। पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स के चैंपियन बनने से यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट अपनी अहमियत खो रही थी। इसलिए अब यह टाइटल किसी फुल टाइम सुपरस्टार के हाथ मे होना चाहिए और ब्रॉन कुछ ऐसे सुपरस्टार हैं।

ब्रॉक लैसनर का जीतना एक बुरा फैसला होगा क्योंकि दोबारा ब्रॉक लैसनर जैसा पार्ट टाइम और उबाऊ चैंपियन देखना प्रसंशकों के गले नहीं उतरेगा। वहीं स्ट्रोमैन का चैंपियन बनना फैंस के साथ ही कहीं न कहीं बाकी सुपरस्टार्स के लिए भी अच्छा होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉन के लगातार मौजूद होने से उन्हें वह मौके मिलेंगे जो उन्हें पहले नहीं मिल सके।

1. रोमन रेंस के फैंस कहीं ना कहीं स्ट्रोमैन का साथ देने वाले हैं

Ent

एक और बात जो ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ है वो यह है कि वह रोमन रेंस की विदाई के समय काफी भावुक थे। एक लाइव इवेंट के दौरान वो फैंस से "Get Well Roman" का बैनर लेकर पूरे एरीना में चक्कर लगाया था। फिलहाल वह फैंस और पूरी दुनिया की नजर में एक अच्छे इंसान की भूमिका में है। वह शायद इस दौरान कहीं ना कहीं एक हील सुपरस्टार नहीं रहे।

इस हिसाब से ब्रॉन एक बेबीफेस की भूमिका में हैं । शायद फैंस भी स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच, ब्रॉन को ही चैंपियन के रूप में ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि लैसनर की तरफ से रोमन के प्रति ऐसा कोई भी व्यवहार, कम से कम ऑनस्क्रीन तो नहीं दिखा है। ऐसे में ब्रॉन एक बेहतर विकल्प साबित होने वाले हैं क्योंकि उनको रोमन रेंस के फैंस का साथ मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications