WWE में ब्रे वायट के किरदार को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है लेकिन साल 2019 में उन्हें नए रुप के साथ रिंग में मौका दिया। अब ब्रे वायट रिंग में फीन्ड के कैरेक्टर में दिखते हैं। फीन्ड के साथ अब एलेक्सा ब्लिस भी जुड़ गई हैं और दोनों ने एक और नया गिमिक दिखाया है।ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"साल 2020 के WWE ड्राफ्ट में ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस दोनों को रॉ के ब्रांड में भेज दिया गया है। फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस ने रॉ की शुरुआत की थी जहां रेट्रीब्यूशन को देखा गया था, जिसके बाद दोनों गायब हो गए थे। हालांकि रेट्रीब्यूशन के खिलाफ हर्ट बिजनेस के मैच में फीन्ड ने दस्तक दी और मुस्तफा अली की टीम के मेंबर पर अटैक किया।किसको WWE हैल इन ए सैल के लिए फीन्ड ने चुना है? धमाकेदार शो के बाद सुपरस्टार टी-बार ने ब्रे वायट को सोशल मीडिया पर धमकी दी कहा कि उन्हें हैल में इसका जवाब देना होगा। इसके बाद ब्रे वायट ने अपने अंदाज में जबाव देते हुआ कहा कि वो हैल में मिलने के लिए तैयार है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हैल इन ए सैल में दोनों का मैच होने वाला है। दूसरी ओर रेट्रीब्यूशन बनाम फीन्ड के मुकाबले की भी काफी चर्चा हो रही है। There will be HELL to pay, @WWEBrayWyatt. WE will have our #RETRIBUTION. pic.twitter.com/MmMLDJUYWw— T-BAR (@TBARRetribution) October 20, 2020ब्रे वायट को जबसे द फीन्ड का किरदार दिया है उन्होंने दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता है। रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड ने जॉन सीना के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस मैच लड़ा। रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था जिसके बाद फीन्ड ने उन्हें चैलेंज किया। WWE समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ढेर कर द फीन्ड ने चैंपियनशिप को अपने नाम किया।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला हैअब द फीन्ड के साथ पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस दिख रही हैं और दोनों ही अपना डार्क साइड फैंस को दिखा रहे हैं। अभी तक हैल इन ए सैल के लिए मैच का ऐलान नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द इसकी घोषणा होगी। WWE हैल इन ए सैल 25 अक्टूबर भारत में 26 अक्टूबर को होने वाली है।𝕷𝖊𝖙 𝖙𝖍𝖊𝖒 𝖎𝖓! 😈👹@AlexaBliss_WWE #TheFiend @WWEBrayWyatt #WWERaw @DAZN_DE #WWEDAZN pic.twitter.com/X5YYuIyxhY— WWE Deutschland (@WWEDeutschland) October 20, 2020ये भी पढ़ें: "WrestleMania 37 में द अंडरटेकर की दोबारा रिंग में वापसी होगी और वो अपना अंतिम मैच लड़ेंगे"