रेसलिंग दिग्गज और 8 बार के IWGP हैवीवेट चैंपियन हिरोशी तनहाशी(Hiroshi Tanahashi) ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) के ऊपर मतलबी होने का आरोप लगाया है। इस दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के रेसलिंग स्टाइल पर भी सवाल खड़े किए है। ब्रॉक लैसनर का WWE में बहुत बडा़ नाम है और उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की है। WWE में पिछले कुछ समय से लैसनर पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिश
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के ऊपर दिग्गज ने लगाए आरोप
Ace's High series के हालिया एपिसोड में हिरोशी ने बताया कि WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के साथ साल 2006 में उनका मैच शेड्यूल किया गया था और ये IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला था। ब्रॉक लैसनर के वीजा में गड़बड़ होने का कारण अंतिम समय में इस मैच को कैंसल कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर का खतरनाक रूप जब गोल्डबर्ग को 10 सुप्लेक्स और एक F5 देकर किया था बुरी तरह धराशाई
हिरोशी का कहना है कि ब्रॉक लैसनर रेसलिंग को लेकर काफी मतलबी इंसान है। साथ ही उन्होंने कहा कि जितना उन्हें पैसा मिलता है उस हिसाब से वो रेसलिंग की चिंता नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver, नाईट 1 रिजल्ट्स: 304 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल
अगर मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैं कभी भी लैसनर से जुड़े किसी पक्ष में जा नहीं सका। ये एक तरह से एक ही साइड वाला होता है और ये रेसलिंग का सिर्फ स्वार्थी पक्ष है। मैंने 2000 के समय में उन्हें देखा है और वो अपने प्रतिद्वंदी के लिए कुछ नहीं करते थे। लैसनर तभी से अभी तक सिर्फ फैंस को रिझाने की कोशिश करते हैं। मुझे उनकी डील को आजतक नहीं समझ पाया हूं। मुझे ऐसा लगता है कि लैसनर को जितना पैसा मिलता है उस हिसाब से वो रेसलिंग की चिंता नहीं करते हैं।
ब्रॉक लैसनर पिछले एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है लेकिन वो हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार रेसलिंग दिग्गज ने उनके ऊपर ये बड़ा आरोप लगाया है। आने वाले समय में शायद ब्रॉक लैसनर भी इस चीज का जवाब दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।