WWE क्राउन ज्वेल में खाली पड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने एकतरफा मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर जीत हासिल की। ब्रॉक लैसनर दूसरी बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। इससे पहले ब्रॉक लैसनर 504 दिनों तक खिताब अपने पास रख चुके हैं।
ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने में रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन का बहुत बड़ा रोल रहा। बैरन कॉर्बिन ने मैच की बैल बजने से पहले ही बैल्ट से ब्रॉन स्ट्रोमैन के सिर के पीछे वार किया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में गिर पड़े और ब्रॉक लैसनर से शुरुआत से ही फायदा उठाया और स्ट्रोमैन को संभलने का जरा भी मौका नहीं दिया। द बीस्ट ने एक के बाद एक पांच F5 मारकर स्ट्रोमैन को धराशाई किया और रिकॉर्ड दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती।
शो खत्म होने के बाद बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर किए गए अटैक को लेकर सफाई देते हुए कहा, "मैंने कुछ नहीं किया। ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन को पूरी तरह से तबाह कर दिया। मुझे रॉ को मजबूत करना है और ये करने में ब्रॉक लैसनर का बड़ा रोल होगा। द बीस्ट सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और वो लंबे समय तक रॉ को आगे लेकर जाएंगे।"
ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के जीतने के चांस हैं लेकिन बैरन कॉर्बिन के धोखे और बीस्ट के घातक वार की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को जरा भी संभलने का मौका नहीं मिला। करीब साढ़े तीन मिनट चले मैच में सिर्फ और सिर्फ ब्रॉक लैसनर का ही दबदबा देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर ने स्ट्रोमैन को चार F5 रिंग के अंदर और एक F5 रिंग के बाहर गिराकर मारा।
ब्रॉक लैसनर को अगले साल UFC फाइट के लिए तैयारी करनी है। इस बात का पता होते हुए भी WWE ने उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाया, अब देखना होगा कि रॉ में क्या होता है।
क्राउन ज्वेल में हुए मैचों के रिजल्ट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें