रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और कपंनी ने अभी तक लैसनर के साथ नई डील साइन नहीं किया है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व WWE और तीन बार के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर दूसरी कंपनी या फिर कहीं और अपना करियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं
ऐसा माना जा रहा है कि लैसनर फिर से MMA में जा सकते हैं क्योंकि UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट अब ब्रॉक लैसनर के लिए बुकिंग कर रहे हैं। डैना वाइट लैसनर को जॉन जॉन्स के खिलाफ बुक करना चाहते हैं। फैंस भी ये सोच रहे हैं कि क्या अब ब्रॉक लैसनर फिर से MMA में जाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैं
गौरतलब है कि ब्रॉक लैसनर UFC के हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और उनका MMA में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। साल 2018 में ब्रॉक लैसनर ने UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मर को चैलेंज किया था लेकिन किसी कारणों से ये फाइट हो नहीं पाई।
रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि ब्रॉक लैसनर फिर से MMA जाने के मूड़ में नहीं है। अगर लैसनर वहां लड़ना चाहते हैं तो उन्हें USADA के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, इससे पहले इस टेस्ट में ब्रॉक लैसनर फेल हो चुके हैं। मैल्टजर के मुताबिक लैसनर या तो WWE को चुनेंगे या फिर रिटायर हो सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर ने रेसलमेनिया 36 में लड़ा था आखिरी मैच
ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर से साल 2012 में WWE में वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने काफी सारे टाइटल अपने नाम किए। साल 2019 में फॉक्स के डेब्यू स्मैकडाउन एपिसोड में लैसनर ने कोफी किंग्सटन को सिर्फ 8 सेकेंड्स में हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद 5 बड़े दुश्मन
उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने इस साल रॉयल रंबल में नंबर एक के स्थान पर एंट्री की थी और 13 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था। हालांकि ब्रॉक लैसनर को ड्रू मैकइंटायर ने बाहर किया और साथ ही रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया
ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। लैसनर को हार के बाद WWE में नहीं देखा गया। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर WWE, AEW और MMA में से किसको चुनते हैं।