WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक बड़ा नाम हैं और उनके जैसा कोई नहीं होने वाला है। अब पिछले कुछ दिनों से एक शख्स चर्चा में है क्योंकि वो बिल्कुल WWE रेसलर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसा दिख रहा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) है जिसको दूसरा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) कहा जा रहा है। अब पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) ने कहा है कि वो एक प्रो रेसलिंग कंपनी ज्वाइन करने वाले हैं लेकिन कौनसी इसकी जनकारी सामने नहीं आई है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाएकुछ दिन पहले पार्कर बॉड्रेऑक्स को लेकर WWE दिग्गज पॉल हेमन कहा था कि WWE यूनिवर्स अब पार्कर बॉड्रेऑक्स को दूसरे ब्रॉक लैसनर के नजर से देख रही है। अब ल्यूचा लिब्रे ऑनलाइन से बात करते हुए पार्कर बॉड्रेऑक्स ने अपने रेसलिंग करियर पर बड़ा अपडेट दिया। पार्कर बॉड्रेऑक्स साफ साफ कहा कि वो बहुत जल्द एक रेसलिंग कंपनी का हिस्सा होने वाले हैं लेकिन उसका नाम नहीं बताया।मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं लेकिन मैं एक प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बनने जा रहा हूं।क्या पार्कर बॉड्रेऑक्स WWE या फिर AEW ज्वाइन करेंगे? पार्कर बॉड्रेऑक्स ने साफ तो नहीं किया है कि वो किस कंपनी का हिस्सा होंगे लेकिन कुछ इशारे अभी से मिल रहे हैं। पार्कर बॉड्रेऑक्स एक फुटबॉल खिलाड़ी है और उन्होंने अपनी फिजिक से सभी को प्रभावित किया है। उनकी फिजिक एक तरीके से ब्रॉक लैसनर जैसी दिख रही है जब लैसनर ने अपने रेसलिंग करियर का आगाज किया था।ये भी पढ़े: 5 बड़े मौके जब WWE Royal Rumble में सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीतीHis tweet is not a prediction. It’s a spoiler. Save this #HustleTweet for future historical reference.@ParkerBoudreaux https://t.co/I9cm4IWXz9— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 2, 2021ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयानकयास ये लगाया जा रहा है कि पार्कर WWE का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि पॉल हेमन उन्हें सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं। बता दें कि कई सारे फुटबॉल या रगबी खिलाड़ी WWE का हिस्सा बन चुके हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम गोल्डबर्ग और रोमन रेंस भी हैं। वहीं पार्कर का AEW में जाने का कोई इशारा नहीं किया गया है।Wait 4 it🤐🤫👀 pic.twitter.com/uIUq4wRPqg— Parker Boudreaux (@ParkerBoudreaux) November 30, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।