डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली जो ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रीमैच से सम्बन्धित थी। इस ट्वीट ने सभी रेसलिंग फैंस चौंका दिया। इस ट्वीट में कंपनी बता दिया है कि द बीस्ट को उनका रीमैच नहीं मिलेगा। दरअसल रॉ में पॉल हेमन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ये बयान दिया था। इसके बाद WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। WWE ने हाल ही में एक धमाकेदार पीपीवी समरस्लैम का आयोजन किया और इस पीपीवी में हमें कई शानदार मैच देखने को मिले। इस पीपीवी में ऐज ने सभी फैंस को चौंकते हुए रिंग में वापसी कर इलायस पर अटैक किया तो वहीं दूसरी और गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन पीपीवी के बाद पहली बार रिंग में फाइट करते दिखे। इस पीपीवी के अंदर हुए सभी मैचों में से जिस मैच के अंत सभी को चौंका दिया वह ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस का मैच था।यह भी पढ़े:SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते द बीस्ट और आर्किटेक्ट के बीच हुए मेन इवेंट मैच में आर्किटेक्ट ने जीत हासिल की थी और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इस मैच के बाद पॉल हेमन अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह WWE से द बीस्ट के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रीमैच की मांग करेंगे। रॉ में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि WWE ने उनके इस रीमैच की मांग को मानने से मना कर दिया हैं।NO rematches for @BrockLesnar against #UniversalChampion means @HeymanHustle is in a MOOD. #RAW pic.twitter.com/eQUku5MAGJ— WWE (@WWE) August 13, 2019WWE का यह फैसला फैंस को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि सभी फैंस चाहते है कि कंपनी का कोई भी चैंपियन हो वह हर एपिसोड में टीवी पर नजर आए। लेकिन लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट के कारण रॉ के हर एपिसोड में नजर नहीं आते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं