WWE न्यूज: ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने से Raw को हुआ जबरदस्त फायदा

ब्रॉक लैसनर बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
ब्रॉक लैसनर बने नए यूनिवर्सल चैंपियन

इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक्सट्रीम रूल्स जैसा धमाकेदार पीपीवी दिया। इस पीपीवी में हमें शिंस्के नाकामुरा, द न्यू डे और ब्रॉक लैसनर जैसे नए चैंपियन देखने को मिले।

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी फैंस को बहुत पसंद आया। जिसके बाद इस हफ्ते के रॉ टीवी शो को एक्सट्रीम रूल्स में मिले नए चैंपियन ब्रॉक लैसनर के कारण व्यूअरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस पीपीवी के मेन इवेंट के खत्म होने के बाद लैसनर ने आकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना मनी इस द बैंक कॉन्ट्रैक्ट सफलतापूर्वक कैश इन कर लिया।

यह भी पढ़े : WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे

ShowBuzzDaily.com के अनुसार एक्सट्रीम रूल्स में लैसनर के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के कारण पिछले हफ्ते के रॉ एपिसोड के औसत 2.35 मिलियन व्यूअरशिप की तुलना में इस हफ्ते के रॉ में व्यूअरशिप बढ़ोतरी देखने को मिली।

इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड औसतन 2.45 मिलियन दर्शक ने देखा। यह व्यूअरशिप पिछले हफ्ते के एपिसोड की तुलना में ज्यादा है। लेकिन इस हफ्ते की व्यूअरशिप दो हफ्ते पहले के रॉ एपिसोड जिसकी व्यूअरशिप 2.49 मिलियन से कम है।

F4WOnline.com के डेव मैल्टजर ने इस हफ्ते के रॉ के बारें में दिलचस्प बाते बताई। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते के रॉ को 18-49 साल के दर्शको में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। इस एपिसोड के एक घंटे से 3 घंटे के बीच 36 प्रतिशत टीनेज लड़कियों और 39 प्रतिशत टीनेज लड़कों ने इस शो को देखा।

WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने हाल ही में रॉ और स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद क्रमशः पॉल हेमन और एरिक बिशफ को सौंप दिया है। जिसके बाद पॉल हेमन टीनेज दर्शक को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हे जो पिछले कुछ सालो से कम होता दिखाई दे रहा है। इस बढ़ोतरी को देख कर लग रहा है कि पॉल हेमन सही रास्ते पर है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं