समरस्लैम 2019 का अंत बड़े ही शानदार अंदाज में हुआ। इस पीपीवी में हमें कई शानदार मैच देखने को मिले। लेकिन शो के मेन इवेंट में जो हुआ उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
इस पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना किया। देखा जाए तो बीस्ट ने लगातार दो रॉ में रॉलिंस पर हमला करके अपना काम आसान कर लिया था। सभी को विश्वास था कि वह इस मैच में रॉलिंस को आसानी से हरा देंगे और लैसनर भी शायद यही सोच रहे थे। हालाँकि द बीस्ट का रॉलिंस को हल्के में लेना ही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
ये भी पढ़ें: खतरनाक एंट्री के साथ किया 'ब्रे वायट' ने रिंग में डेब्यू
लैसनर की पिटाई के बाद रॉलिंस के पसलियों में काफी चोट आई थी और वह समरस्लैम में हुए इस मैच में चोटिल जगह पर पट्टी बांध कर आए थे। मैच के शुरुआत में द आर्किटेक्ट की जमकर पिटाई हुई। ऐसा लग रहा था कि वह ज्यादा देर लैसनर के सामने टिक नहीं पाएंगे लेकिन तभी बीस्टस्लेयर ने कमबैक करते हुए अपने विरोधी पर हमला कर दिया। लैसनर ने उन्हें एक के बाद एक कई सुप्लेक्स दिए। हालांकि रॉलिंस कई सुप्लेक्स को काउंटर करने में भी कामयाब रहें।
यह मैच सही मायनों में एक शानदार मैच था। रॉलिंस ने अपनी चोट की परवाह किए बगैर कमेंटरी टेबल पर बेसुध पड़े लैसनर को रिंग पोस्ट से जिस तरह फ्रॉग स्प्लैश दिया जो काफी शानदार था। इसके बाद उन्होंने लैसनर को रिंग में लाने के बाद एक और फ्रॉग स्प्लैश दिया और उसके बाद कर्ब स्टॉम्प देकर मैच ख़त्म करने की कोशिश की लेकिन लैसनर ने किकआउट कर दिया। इसके बाद द किंगस्लेयर ने एक और कर्ब स्टॉम्प दिया और इस बार लैसनर किकआउट नहीं कर पाए और वह अपना टाइटल हार गए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं