WWE से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बाहर हैं लेकिन उनकी वापसी को लेकर चर्चा होती रहती है । अब WWE के कमेंटटेर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) और विंस जोसफ (Vic Joseph) का मानना है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी WWE में होगी और रेसलमेनिया (WrestleMania) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारबॉबी लैश्ले को अगले हफ्ते Raw में WWE चैंपियन द मिज के खिलाफ टाइटल मैच मिला है। After The Bell में कोरी ग्रेव्स ने विस जोसफ से पूछा कि क्या WWE बॉबी लैश्ले को चैंपियन बना सकता है। ग्रेव्स ने कहा कि ये सुझाव अच्छा है और वो इस आइडिया के साथ है। उसके बाद पूछा गया कि चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले का मैच किसके खिलाफ होना चाहिए, उन्होंने बिना देरी किए ब्रॉक लैसनर का नाम लिया WrestleMania के लिए लिया। इस सवाल का बहुत सीधा सा जवाब हैं और मैं सिर्फ ब्रॉक लैसनर का नाम लेना पसंद करुंगा। बॉबी लैश्ले का मैच ब्रॉक लैसनर से ही होना चाहिए। विंस ने बताया कि कैसे ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच WWE WrestleMania के लिए बुक कर सकता है ।बहुत समय से इस मैच को लोग देखना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले WWE में इसलिए ही आए थे। दोनों सुपरस्टार्स तगड़े हैं और उनका फिजिक भी अच्छा है। दोनों को एक साथ बुक करना चाहिए और कम से कम 30 मिनट का इनका मैच होना चाहिए जिसमें दोनों की ताकत दिखेगी। इन दोनों का मैच होना चाहिए क्योंकि फैंस को अच्छा दिखेगा। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदNext Monday on #WWERaw @fightbobby challenges @mikethemiz for the #WWEChampionship!https://t.co/WZhNBIcyKN— WWE (@WWE) February 23, 2021WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं बॉबी लैश्ले एक नहीं सौ बार बॉबी लैश्ले साफ कर चुके हैं कि WWE में उन्होंने एंट्री सिर्फ ब्रॉक लैसनर से लड़ने के लिए थी। हालंकि उनको अभी तक मौका नहीं मिला है। पिछले साल WrestleMana 36 के बाद से ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। अब देखना होगा कि क्या इस साल लैश्ले बनाम लैसनर मैच होता है या नहीं। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाWOW!@fightbobby just called out:· @BrockLesnar · @WWERomanReigns· @DMcIntyreWWE · @RealKeithLee· @WWEBigE · @SuperKingofBros· @BraunStrowmanThe #USChampion doesn't want a "dream match"... he wants a FIGHT!#WWETheBump pic.twitter.com/jAU0GpyYRI— WWE’s The Bump (@WWETheBump) February 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।