ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस समय वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है लेकिन फिर भी हर एक फैन उन्हें वापसी करते हुए देखन चाहता है। लैसनर हमेशा ही अपने मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और दबदबा बनाए रखते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दिया
इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब ब्रॉक लैसनर को मुकाबलों में हार मिली हैं। इस दौरान लैसनर की कुछ ऐसे मुकाबलों में भी हार हुई है जहां किसी की इंटरफेरेंस हुई हो। खैर, लैसनर की कई मौकों पर क्लीन हार भी हुई है। इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के WWE करियर की 5 सबसे बड़ी और शर्मनाक हार पर नजर डालने वाले है।
5- सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर की हार
सैथ रॉलिंस के करियर में ब्रॉक लैसनर उनके बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों के बीच मुकाबलों को शायद ही कोई भूल पाएगा। WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। शो की शुरुआत में ये मैच देखने को मिला था और सबको बड़ा शॉक देखने को मिला। लैसनर की इस मुकाबले में कुछ ही मिनट में हार हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पाया
सैथ रॉलिंस ने लगभग ढाई मिनट में ब्रॉक लैसनर को पराजित कर किया था और एक बड़ी जीत दर्ज की थी। लैसनर अपनी चैंपियनशिप हार गए थे और उनका कद भी कम हो गया था। दरअसल, ब्रॉक लैसनर की इतनी जल्दी हार की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लैसनर काफी आसानी से हार गए थे और ये उनके लिए बड़ी हार रही थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- कर्ट एंगल के खिलाफ SummerSlam 2003
ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच SummerSlam 2003 में मैच देखने को मिला था। दरअसल, ये WrestleMania 19 का रीमैच था। इस मैच में कर्ट एंगल का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। उन्होंने SummerSlam में हुए मुकाबले के अंदर लैसनर की बुरी हालत कर दी थी। लैसनर ने भी प्रभावित किया था।
इसके बावजूद अंत में एंगल का प्रदर्शन शानदार साबित हुआ और उन्होंने लैसनर को एंकल लॉक में फंसा लिया। साथ ही उन्हें टैपआउट कराते हुए मैच में जीत दर्ज कर लिया। लैसनर के लिए ये बड़ी हार थी क्योंकि उस समय तक उन्हें पराजित करना मुश्किल था। इसके बावजूद एंगल ने बड़ा कारनामा किया था।
3- द अंडरटेकर के खिलाफ SummerSlam 2015
द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam 2015 में मैच देखने को मिला था। SummerSlam 2015 में उनका रीमैच देखने को मिला था। इस मैच में द अंडरटेकर पर काफी बड़ा दबाव था क्योंकि उनकी WrestleMania स्ट्रीक टूट गई थी। वो इस मैच में लैसनर के खिलाफ थे, जिन्होंने उनका बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। इस दौरान अंडरटेकर ने शानदार काम किया था और अंत में उन्हें जीत मिली थी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अंडरटेकर को ब्रॉक लैसनर पर बड़ी जीत मिल जाएगी क्योंकि स्टोरीलाइन के दौरान लैसनर का पलड़ा भारी था। लैसनर के लिए हार काफी शॉकिंग थी।
2- जॉन सीना के खिलाफ Extreme Rules 2012
Extreme Rules 2012 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में जॉन सीना को बड़ी जीत मिली थी। दरअसल, काफी सालों के बाद लैसनर की WWE में वापसी हो रही थीं। इस दौरान उनका मुकाबला कंपनी के फेस सुपरस्टार जॉन सीना से देखने को मिल रहा था।
ऐसे में हर कोई उत्साहित था। सभी को लग रहा था कि लैसनर को यहां जीत मिलेगी। साथ ही वो जॉन सीना को पराजित करते हुए टॉप हील बन जाएंगे। इसके बावजूद Extreme Rules 2012 में हुआ उनका मैच काफी शॉकिंग रहा था। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि लैसनर को अपने करियर की बड़ी हार सीना के खिलाफ वापसी के बाद ही मिल जाएगी।
1- गोल्डबर्ग के खिलाफ Survivor Series 2016
गोल्डबर्ग ने सालों बाद WWE के अंदर वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना ब्रॉक लैसनर से देखने को मिला था। इस मैच में गोल्डबर्ग का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। सभी को लग रहा था कि पहले की तरह दोनों सुपरस्टार्स का मैच लंबा चलेगा और लैसनर की जीत होगी क्योंकि वो काफी समय से लड़ रहे थे।
इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। गोल्डबर्ग ने Survivor Series में हुए मुकाबले के अंदर ब्रॉक लैसनर को काफी आसानी से हरा दिया। मैच में लैसनर कुछ नहीं कर पाए और गोल्डबर्ग ने स्पीयर और जैकहैमर की मदद से द बीस्ट को धराशाई कर दिया था। लैसनर की इतनी आसानी से हार कभी भी देखने को नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने कभी भी पिनफॉल से नहीं हराया है