WWE के 5 फुट 8 इंच के पूर्व चैंपियन ने कहा 'अलविदा'

Ankit
WWE
WWE

WWE एक ऐसा रेसलिंग स्पोर्ट्स है जिसमें काफी सारी चीज़ें देखने को मिलती है। WWE के कुछ दिग्गज रिटायर हो जाते हैं लेकिन कुछ अपने इच्छा से रिंग को छोड़ देते हैं। अब WWE सुपरस्टार ने अलविदा बोल दिया है। ये अलविदा संन्यास वाला नहीं है बल्कि चैड गेबल जो पिछले कुछ वक्त से WWE में शार्टी जी के नाम से जाने जाते थे उन्होंने अपने नाम को गुडबाड बोल दिया है। दरअसल , लार्स सुलिवन के खिलाफ जल्द हारने के बाद शॉटी जी ने आई क्विट कहा है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है

अब WWE स्मैकडाउन में शॉर्टी जी का नाम खत्म

बता दें कि साल 2016 में शॉर्टी जी के किरदार को लाया गया था, जो पहले चैड गेबल हुआ करते थे। शॉर्टी काफी चर्चित हुए उन्होंने अपनी स्किल्स से काफी सारे मैच में फैंस को अच्छा मौका दिया जिससे वो इस किरदार को याद कर सके। चैड गेबल को उनके साइज और किरदार के कारण नया नाम यानी शॉर्टी जी दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई

चैड गेबल को शॉर्टी जी का नाम देने के बाद उनते अच्छे मैच नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। इससे पहले चैड गेबल को जेसन जॉर्डन के साथ अमेरिकन अल्फा के नाम से जाना जाता था। इस दौरान उन्होंने स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 23 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE ड्रॉफ्ट 2020 में शॉर्टी जी को किसी भी ब्रांड में चुना नहीं गया और लार्स सुलिवन के खिलाफ हार के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो क्विट कर रहे लेकिन अपने नाम के साथ मतलब साफ है कि वो अब शॉर्टी जी के नाम के साथ नहीं बल्कि चैड गेबल के साथ लड़ने वाले हैं।

खैर, अब पूर्व चैंपियन चैड गेबल ने साफ कर दिया है कि वो शॉर्टी जी के किरदार में काम नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने इस नाम से संन्यास ले लिया है । अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में शॉर्टी जी ऊर्फ चैड गेबल को WWE किस तरह का किरदार देता है।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?