Clash of Champions पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। शो में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले जिसमें सबसे बेहतरीन मुकाबला ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने उतरे थे।ये भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हालमुकाबले की शुरूआत में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से अटैक किया। ऐसा लग रहा था जैसे आज फैंस को नया चैंपियन मिलने वाला है। लेकिन WWE ने इस मैच में चार दिग्गजों की चौंकाने वाली वापसी कराकर रैंडी को जीतने से रोक दिया। View this post on Instagram THE HEARTBREAK KID IS HERE!! #WWEClash A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 6:45pm PDTबिग शो, क्रिश्चियन, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गज इस मुकाबले में नज़र आए और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर की काफी मदद की। इस एंबुलेंस मैच में के आखिर में मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को क्लेमोर किक और फिर पंट किक मारकर उन्हें एंबुलेंस के अंदर डाल दिया और इसी के साथ मैकइंटायर ने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।ड्रू मैकइंटायर के टाइटल रिटेन करने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनके टाइटल रिटेन करने की क्या वजह है। इसी कड़ी में हम इस आर्टिकल में ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप रिटेन करने के 5 कारणों पर नज़र डालेंगे।5. रैंडी ऑर्टन के मुकाबले ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन बने रहना ज्यादा जरूरी हैएक जबरदस्त मैचड्रू मैकइंटायर के मुकाबले रैंडी ऑर्टन बड़े सुपरस्टार हैं और पिछले कई सालों से WWE का अहम हिस्सा बने हुए हैं। रैंडी ऑर्टन की गिनती एक दिग्गज सुपरस्टार के रूप में होती है, तो वहीं ड्रू मैकइंटायर धीरे-धीरे एक बड़े सुपरस्टार बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।ड्रू मैकइंटायर ने पिछले एक साल में खुद को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन अभी उन्हें टॉप पर आने के लिए और दिन तक चैंपियन बने रहने की जरूरत है। ऐसे में क्लैश ऑफ चैंपियन में उनकी जीत पर फैंस को हैरान होने की जरूरत नहीं है। View this post on Instagram WHAT A MATCH!! @dmcintyrewwe escapes #WWEClash still WWE Champion after an insane #AmbulanceMatch! A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 6:29pm PDTये भी पढ़ें: Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन