Former WWE Champions Not Won Title 2024: WWE के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा। इस साल कई सारे सुपरस्टार्स ने करियर में पहली बार चैंपियनशिप जीती। इसी बीच कुछ कई अलग-अलग टाइटल जीतने में सफल हुए। हालांकि, हर एक रेसलर की किस्मत इस मामले में उतनी ज्यादा अच्छी साबित नहीं हुई। कई सारे दिग्गज 2024 में चैंपियनशिप से पूरी तरह दूर रहे। इस आर्टिकल में हम 5 पूर्व WWE चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने 2024 में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है।
5- WWE में सीएम पंक इस साल नॉन टाइटल स्टोरीलाइन का ही हिस्सा रहे
सीएम पंक ने Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा 10 साल बाद WWE टीवी पर मैच लड़ा था। इस मैच में वो चोटिल हो गए और फिर काफी महीनों तक एक्शन में नज़र नहीं आए। SummerSlam 2024 द्वारा उनका इन-रिंग रिटर्न हुआ। उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी शानदार रही थी। पंक ने बीच-बीच में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने की बात कही लेकिन अब तक उन्हें मौका नहीं मिल पाया। वो पहले Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा थे और अब सैथ के साथ दुश्मनी में हैं। उन्हें 2024 में चैंपियनशिप जीतने का चांस ही नहीं मिल पाया।
4- WWE दिग्गज शेमस ने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती
शेमस ने 2024 में बतौर इन-रिंग स्टार अपना कद बढ़ाया है। हालांकि, चैंपियनशिप के मामले में वो फिसड्डी रहे हैं। शेमस ने 2024 में मिड कार्ड स्टोरीलाइन में ही काम किया है और वो कुछ मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आए हैं। इन मैचों में शेमस को किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई और 2024 में भी उनका चैंपियनशिप का सूखा जारी रहा फैंस को उम्मीद होगी कि अगले साल आखिर शेमस चैंपियन बन पाएंगे। उन्हें आईसी टाइटल जीतकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए।
3- WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो सिर्फ मिड कार्ड में नज़र आए हैं
रे मिस्टीरियो ने 2023 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी लेकिन 2024 उनके लिए इस मामले में निराशाजनक रहा। साल की शुरुआत में वो लिगाडो डेल फैंटासमा के साथ दुश्मनी का हिस्सा थे। WrestleMania XL में उन्होंने एंड्राडे के साथ टीम बनाकर सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया था। बाद में रे मिस्टीरियो ने LWO के मेंबर के रूप में जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन में जगह बनाई। मिस्टीरियो ने 2024 में कुछ बड़े मैच जीते लेकिन वो चैंपियनशिप से पूरी तरह से दूर रहे। उम्मीद है कि दिग्गज 2025 को इस मामले में खास बनाएंगे।
2- WWE में एजे स्टाइल्स के लिए 2024 अच्छा नहीं रहा
एजे स्टाइल्स के लिए साल 2024 उतना कुछ खास नहीं रहा। वो Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे और इसे जीत नहीं पाए। WrestleMania में उन्हें एलए नाइट ने सिंगल्स मुकाबले में हराया। बाद में Backlash France और Clash at the Castle 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में स्टाइल्स ने अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए चैलेंज किया लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए। एजे स्टाइल्स पिछले कुछ समय से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। उनके लिए 2024 अच्छा नहीं रहा और ना ही वो चैंपियन बन पाए।
1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को नहीं मिला चैंपियन बनने का मौका
रैंडी ऑर्टन ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की है और वो मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। रैंडी के लिए 2024 कुछ खास नहीं रहा। वो साल की शुरुआत में वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरी का हिस्सा थे और फिर WrestleMania XL में उन्होंने यूएस टाइटल मैच लड़ा था। Bash in Berlin में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में नज़र आए थे। हालांकि, इतने मौके मिलने के बावजूद वो इस साल चैंपियन नहीं बन पाए।