WWE में हाल ही में द फीन्ड (The Fiend) ने वापसी कर रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के साथ अपना राइवलरी जारी रखी है। द फीन्ड ने एक पुरानी पिक्चर रैंडी ऑर्टन के साथ पोस्ट कर उन्हें संदेश दिया है। ये पिक्चर साल 2011 की है जब रैंडी ऑर्टन की फ्यूड नेक्सस के साथ थी और इस दौरान उन्हें ब्रे वायट को पंट किक मारी थी। वापसी के बाद पहली बार द फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सीएम पंक(CM Punk) ने भी अब इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने ब्रे वायट की पोस्ट पर किया कमेंट
पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने भी ब्रे वायट द्वारा पोस्ट की गई पिक्चर पर अपना कमेंट दिया है। सीएम पंक ने ब्रे वायट की तारीफ की और बदला लेने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब
साल 2011 में जो राइवलरी रैंडी ऑर्टन और नेक्सस के बीच हुई थी उसमें सीएम पंक भी शामिल थे और इसी बात जिक्र भी उन्होंने इस पोस्ट पर किया है। सीएम पंक कई साल पहले WWE छोड़ चुके हैं और मौजूदा दौर के कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके साथ उनकी जबरदस्त फ्यूड रही थी। WWE में चल रही मौजूदा स्टोरीलाइन को लेकर ट्विटर पर हमेशा सीएम पंक अपनी राय देते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
द फीन्ड की वापसी पर सीएम पंक ने खुशी भी जताई है और ये उनके लिए अच्छी बात है। रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक का इतिहास आपस में पहले अच्छा नहीं रहा है। रिंग के बाहर भी दोनों के बीच कई बार कहासुनी हुई है और इसी वजह से पंक भी बार-बार कमेंट करते रहते हैं। ब्रे वायट ने जो पिक्चर पोस्ट की है वो काफी चर्चा का विषय इस समय बनीं हुई है। सीएम पंक ने भी इसमें कमेंट कर दिया है तो शायद कुछ दिनों में इसका जवाब रैंडी ऑर्टन भी दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।