Fans Happy CM Punk vs Seth Rollins Announced: WWE Raw के हालिया एपिसोड द्वारा बड़ा ऐलान हुआ। शो की शुरुआत में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। बाद में बैकस्टेज सैथ ने पंक से लड़ने की इच्छा जताई। एडम पीयर्स ने कुछ देर बाद आधिकारिक तौर पर बताया कि सीएम पक और सैथ रॉलिंस के बीच Raw के Netflix डेब्यू स्पेशल शो में मैच होने वाला है। 11 साल बाद दोनों आमने-सामने होंगे और इसके लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। सभी ने WWE के इस फैसले की तारीफ की। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए अनाउंस हुए मैच को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर बात करेंगे।
WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच के ऐलान पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए कन्फर्म हो गया है। यह अभी तक के सबसे जबरदस्त एपिसोड में से एक रहने वाला है।)
(मैं सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि यह Raw के Netflix डेब्यू पर सबसे बड़ा ड्रीम मुकाबला होने वाला है। उसी तरह, जिस तरह से ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मैच था।)
(एडम पीयर्स ने इसे ऑफिशियल कर दिया है। सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच होने वाला है। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। Raw का Netflix पर डेब्यू हो रहा है, जहां यह दोनों ही बवाल मचाने वाले हैं। यह सिर्फ एक मैच नहीं है, बल्कि एक वॉर है।)
(सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस आधिकारिक तौर पर WWE Raw के Netflix डेब्यू पर होने वाला है। यह एक बड़ा मैच है, जो आखिर होगा। वापसी के बाद यह सीएम पंक का पहला टीवी मैच होने वाला है।)
(सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का ब्रॉल सही मायने में शानदार था। आप उन दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए नफरत और गुस्सा हर तरीके से देख सकते हैं। यह दुश्मनी तैयार होने में 7 साल से ज्यादा लगे हैं। यह स्टोरीलाइन पैसों के मामले में फायदा करने वाली है।)