डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला पीपीवी क्राउन ज्वेल होने वाला है। कंपनी ने शो के लिए कई सारे रोचक मैच तय किये हैं। हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और द फीन्ड ब्रे वायट के बीच 'फॉल्स काउंट एनिवेयर' मैच देखने को मिलेगा।
इसके अलावा टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी एक मुकाबला होने वाला है। शो के सम्भावित मेन इवेंट की बात की जाए तो हमें ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। हर एक फैन WWE टाइटल मैच के लिए जरूर रुचि रख रहा है। केज़ साइड सीट्स ने मैच के संभावित अंत के बारे में बात की।
ब्रॉक लैसनर अभी कुछ समय के लिए तो WWE चैंपियनशिप नहीं हारने वाले, इसलिए मुकाबले का अंत कुछ अजीब तरीके से हो सकता है "
ये भी पढ़ें- WWE Rumor राउंड अप, रोमन रेंस के नए विरोधी का नाम सामने आया, पंक वापसी से एक कदम दूर?
इससे पहले सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के हैल इन ए सेल में भी हमें 'स्चमोज़' अंत देखने को मिला था। अंत से फैंस काफी ज्यादा नाराज थे और इस वजह से कंपनी को आने वाले समय मे काफी ज्यादा नुकसान हो गया। 'स्चमोज़' फिनिश का मतलब है कि मुकाबले का अंत सही तरह से न हो और बुकिंग खराब रहे।
हर एक फैन ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच WWE टाइटल के लिए मैच का एक सही अंत देखना चाहता है। WWE ने हाल ही में स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान मैच को बढ़िया तरह से हाइप किया था। अब देखना होगा कि दोनों पूर्व UFC फाइटर्स के बीच मैच का किस प्रकार से अंत होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 27 Oct 2019, 11:45 IST