Crown Jewel पर जारी काफी सारी अटकलों के बाद WWE ने इन सभी बातों को खत्म कर दिया है। WWE ने घोषणा की है कि Crown Jewel इवेंट पहले से निर्धारित योजना के अनुसार ही होगा।WWE ने हाल ही में अपनी स्टेटमेंट के दौरान बयान दिया, "WWE ने लगभग 20 सालों से मिडल ईस्ट में अपने लिए डेडिकेटेड और बहुत बड़ा प्रसंशक वर्ग तैयार किया है। इस्तांबुल के सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुए हुए बड़े अपराध की वजह से WWE को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से हमें एक बड़ा और कठोर निर्णय लेना पड़ा है। ये निर्णय सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel इवेंट से सम्बन्धित है। अन्य अमेरिकी कंपनियों, जिन्होंने सऊदी अरब में अपना काम जारी रखा है, की तरह ही WWE भी वहां अपना काम जारी रखेगा। कंपनी ने सऊदी के साथ हुए अपने कॉन्ट्रैक्ट को बनाए रखने का फैसला लिया है।"वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलम लेखक के लापता होने के बाद कंपनी का लगभग 2 हफ्तों बाद आया ये फैसला सभी आशंकाओं पर विराम लगता है। कहा जा रहा था कि WWE, रियाद से Crown Jewel की लोकेशन को बदल सकती है, लेकिन कंपनी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोजी की हत्या के बाद कई अमेरिकी सीनेटरों के दवाब का सामना करना पड़ रहा था। WWE खुद अपने रैसलरों के दवाब का सामना कर रहा था। इसमें जॉन सीना और डेनियल ब्रायट जैसे बड़े खिलाडी, जिनके मैच पहले से ही कन्फर्म थे, ने रियाद जाने से इंकार कर दिया था।माना जा रहा था की WWE इस मैच की लोकेशन को बदल देगा और इस बारे में कई अफवाहें भी थीं। बर्न बर्नर ने तो ये ट्वीट भी किया था कि कंपनी, Crown Jewel को वापस USA शिफ्ट करा सकती है।Breaking: Hearing that #WWE has made a decision to move #CrownJewel to the USA Possibly #NewYork again hearing has not been confirmed pic.twitter.com/sqXBD2sHmi— BarnBurner (@TheBarnBurns) October 24, 2018रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने Crown Jewel को मूव करने के बाद होने वाले नुकसान के बारे में सोचकर इवेंट को रियाद में करने का ही फैसला किया है।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें