रोमन रेंस द्वारा अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़े जाने के बाद अब Crown Jewel में इसी टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने होंगे। ये मैच पहले एक ट्रिपल थ्रैट मैच होने वाला था लेकिन अब ये लैसनर और स्ट्रोमैन के बीच में वन-ऑन-वन मैच होगा जिसके लिए इस हफ्ते रॉ में भूमिका बनायी गयी।
आपको बता दें कि अगस्त में समरस्लैम में रोमन रेंस के सामने अपना यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद WWE में ये ब्रॉक लैसनर का पहला मैच है। आने वाले अपने UFC मैच के लिए USADA के टेस्टिंग पूल से लौटने के बाद 'द बीस्ट' बहुत फिट और लीन लग रहे हैं। और दूसरी तरफ स्ट्रोमैन का आत्मविश्वास भी चरम पर है।
लेकिन WWE को ये ध्यान रखना होगा कि Crown Jewel में कंपनी इन दोनों के मैच में ये 5 चीज़ें करने से परहेज करे।
#1 ट्रिपल थ्रैट मैच
यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से रोमन रेंस के जाने के बाद, ऐसी खबरें आ रही थी कि इस मैच में किसी तीसरे रैसलर की एंट्री होगी। ताज़ा ख़बरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा था कि WWE प्रबंधन के चहेते ड्रू मैकइंटायर, जोकि फिलहाल Crown Jewel में कोई मैच नहीं लड़ रहे हैं, इस मैच में बतौर तीसरे रैसलर शामिल हो सकते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैकइंटायर की दुश्मनी को देखते हुए और इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE मैकइंटायर को अगले फेस के रूप में देखता है, यूनिवर्सल टाइटल मैच में उनका शामिल होना शायद जल्दबाज़ी माना जाएगा।
इस हफ्ते रॉ में बैरन कॉर्बिन द्वारा उकसाए जाने के बाद जिस तरह स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन को खदेड़ा था उसके बाद ऐसी भी संभावनाएं हैं कि बैरन कॉर्बिन को इस मैच में शामिल होने का मौका दिया जाए। लेकिन ये करना शायद सही ना हो क्योंकि कॉर्बिन का कद अभी लैसनर और स्ट्रोमैन जैसे रैसलर्स जितना नहीं हुआ है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#2 मैच में किसी का दखल देना
यूनिवर्सल टाइटल मैच से WWE में वापसी कर रहे सुपरस्टार्स की रैसलिंग लोगों को पसंद आ सकती है तथा लोगों की बातों का विषय बन सकती है। लेकिन इस मैच में किसी की दखलंदाज़ी लोगों को इतनी ज़्यादा पसंद नहीं आएगी।
पॉल हेमन का बीच में दखल देना और इस दखलंदाज़ी के चलते लैसनर का फायदा उठाकर टाइटल जीत जाना या फिर मैकइंटायर/ डॉल्फ ज़िगलर का रिंग में वापस आकर स्ट्रोमैन से पुराने हिसाब चुकता करना, WWE के लिए फायदे से ज़्यादा नुकसान का कारण बन जाएगा, खासतौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए।
मैच अच्छे तरीके से ख़त्म होना स्ट्रोमैन और WWE को अच्छी लय देने में और दोनों रैसलर्स की एक नई दुश्मनी को जन्म देने में फायदेमंद रहेगा, साथ ही अगले यूनिवर्सल टाइटल के लिए भी भूमिका बांधी जा सकेगी। WWE का ऐसा ना करना यूनिवर्सल टाइटल मैच को अच्छी ऊचाइयों तक लेकर जा सकता है।
#3 मैच का डिस्क्वालिफिकेशन में खत्म होना
ज़्यादातर फैंस यूनिवर्सल टाइटल को किसी शेल्फ पर नहीं देखना चाहते। फैंस को ये टाइटल किसी रैसलर के पास देखकर ज़्यादा ख़ुशी होगी।
Crown Jewel में होने वाला ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का मैच डिस्क्वालिफिकेशन के रूप में खत्म नहीं होना चाहिए जिसके बाद बैल्ट पर किसी का हक़ नहीं रहेगा। WWE इस बात पर हमेशा ज़ोर देता रहा है कि यूनिवर्सल टाइटल उसके अहम टाइटल्स में से एक है और ऐसे में टाइटल के लिए मैच डिस्क्वालिफिकेशन में रद्द नहीं होना चाहिए।
#4 दुश्मनी के लिए माहौल ना बनना
सभी अच्छे और बुरे कारणों की वजह से इस बार सभी नज़रें Crown Jewel पर टिकी होंगी और WWE के लिए सबको हैरान करने का और यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक दुश्मनी का माहौल बनाने का ये अच्छा मौका होगा।
स्ट्रोमैन, जिनके जीतने की उम्मीद ज़्यादा है, अगर जीत जाते हैं और उसके बाद कोई रैसलर स्ट्रोमैन पर हमला करता है तो एक नई दुश्मनी बनती नज़र आ सकती है। स्ट्रोमैन के बिना उम्मीद लगाए उन पर हमला WWE और दर्शकों के सामने लैसनर और रेंस से कुछ अलग हटकर रखेगा जिसके बाद स्ट्रोमैन और उस दूसरे रैसलर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए माहौल बनाया जा सकेगा।
ज़्यादातर फैंस ड्रू मैकइंटायर को आगे जाता देखना चाहते हैं और WWE भी इस चीज़ की शुरुआत लगभग कर चुका है जब उसने पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन को बेबीफेस बना दिया था। WWE को कोशिश करनी होगी कि वो ये माहौल बनाने से ना चूके।
#5 ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन बनना
ब्रॉक लैसनर को किसी भी हाल में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने चाहिए। लैसनर की वापसी Crown Jewel में फैंस को आकर्षित करने के लिए हुई थी और उन फैंस का ध्यान खींचने के लिए हुई थी जो पिछले कुछ समय से WWE को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
लैसनर एक बड़े स्टार हैं और रेंस की दुर्भाग्यपूर्ण विदाई बाद लैसनर की मौजूदगी WWE को शो के मेन इवेंट में कुछ हद तक राहत देगी। लेकिन लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल दे देने का मतलब होगा कि WWE कुछ कदम पीछे चला गया है। बल्कि WWE लैसनर की मौजूदगी का इस्तेमाल ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे ले जाने के लिए कर सकती है।
लैसनर वैसे भी भविष्य में रॉ एवं अन्य PPV के लिए मौजूद नहीं रहेंगे, ऐसे में लैसनर को टाइटल दे देना टाइटल की गरिमा गिराने जैसा होगा। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल जीतना WWE के लिए सही विकल्प होगा।
लेखक: निशांत जयराम, अनुवादक: उदित अरोड़ा