#2 मैच में किसी का दखल देना
यूनिवर्सल टाइटल मैच से WWE में वापसी कर रहे सुपरस्टार्स की रैसलिंग लोगों को पसंद आ सकती है तथा लोगों की बातों का विषय बन सकती है। लेकिन इस मैच में किसी की दखलंदाज़ी लोगों को इतनी ज़्यादा पसंद नहीं आएगी।
पॉल हेमन का बीच में दखल देना और इस दखलंदाज़ी के चलते लैसनर का फायदा उठाकर टाइटल जीत जाना या फिर मैकइंटायर/ डॉल्फ ज़िगलर का रिंग में वापस आकर स्ट्रोमैन से पुराने हिसाब चुकता करना, WWE के लिए फायदे से ज़्यादा नुकसान का कारण बन जाएगा, खासतौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए।
मैच अच्छे तरीके से ख़त्म होना स्ट्रोमैन और WWE को अच्छी लय देने में और दोनों रैसलर्स की एक नई दुश्मनी को जन्म देने में फायदेमंद रहेगा, साथ ही अगले यूनिवर्सल टाइटल के लिए भी भूमिका बांधी जा सकेगी। WWE का ऐसा ना करना यूनिवर्सल टाइटल मैच को अच्छी ऊचाइयों तक लेकर जा सकता है।