WWE SummerSlam को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया, तारीख भी आई सामने

WWE SummerSlam
WWE SummerSlam

WWE के लिए इस साल का समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि SummerSlam के माध्यम से कंपनी अपने टूरिंग शेड्यूल में वापसी कर सकती हैं। हाल ही में एक नई डेट सामने आई है जिसमें कंपनी इस इवेंट को आयोजित कर सकती हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"

PW Insider के माइक जॉनसन के अनुसार WWE SummerSlam 22 अगस्त रविवार (भारत में 23 अगस्त मंडे) को होगा। इस साल के SummerSlam के लिए अभी लोकेशन फाइनल नहीं है। इसके आधार पर WWE अपने आखिरी पे-पर-व्यू एक्सट्रीम रूल्स जुलाई में आयोजित करेगी। जिसमें कंपनी थंडरडोम का उपयोग कर सकती हैं।

WWE की मुख्य फाइनेंशियल ऑफिसर ने हाल ही में कहा था कि कंपनी इस साल के आखिरी 6 महीनों में फिर से अपने टूरिंग शेड्यूल को शुरू करने पर विचार कर रही है। SummerSlam कंपनी के लिए ‌टूरिंग शेड्यूल में वापसी के लिए सही लॉन्चिंग पॉइंट हो सकता है।

Ad

यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगे

WWE इस साल SummerSlam को कहाँ आयोजित करेगा?

अभी तक यह बात रहस्य है कि WWE इस साल के SummerSlam को कहाँ आयोजित करेगा। WWE फैंस को WrestleVotes और जॉन अलबा के माध्यम से सोशल मीडिया पर कुछ हिंट मिले हैं कि इस इवेंट को कहां आयोजित किया जा सकता है।

जॉन एल्बा ने पुष्टि की है कि WWE कंपनी इस बार अगस्त में आयोजित होने वाले इस इवेंट को फ्लोरिडा के बाहर आयोजित करने का प्लान कर रही है। हालांकि एकदम सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।

Ad

WrestleVotes के हिसाब से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार कंपनी इस साल SummerSlam को कैलिफोर्निया में आयोजित कर सकती हैं। हालांकि यह सिर्फ अनुमान है। कंपनी जल्द ही इस साल के SummerSlam के लिए लोकेशन की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications