Randy Orton Possible Opponent SummerSlam 2024: डेव मैल्टज़र ने अपनी फैंटेसी WWE बुकिंग का खुलासा किया है, जिसमें रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) संभावित रूप से SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स का सामना कर सकते हैं। उन्होंने इस मुकाबले के लिए एक शर्त भी सामने रखी है। वैसे देखा जाए तो इन दोनों के बीच मुकाबला हर कोई देखना चाहता है।
कोडी रोड्स धीरे-धीरे WWE के बड़े सुपरस्टार बनते जा रहे हैं। WrestleMania XL में उन्होंने इस बार रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। उधर रैंडी ऑर्टन का इस हफ्ते King of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टामा टोंंगा से मुकाबला होगा। ऑर्टन मुकाबले से पहले टोंगा को हराने की धमकी दे चुके हैं।
Raw में गुंथर ने जे उसो को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑर्टन और टोंगा में से जो भी जीतेगा वो फाइनल में गुंथर का सामना करेगा। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर बोलते हुए दिग्गज डेव मैल्टज़र ने कहा कि 25 मई को King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल अगर ऑर्टन जीतते हैं तो फिर SummerSlam 2024 में उनका मुकाबला कोडी के साथ हो सकता है। उन्होंने कहा,
जहां तक गुंथर और रैंडी ऑर्टन की बात है, मैं होता तो ऑर्टन के साथ जाता। क्योंकि ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच SummerSlam 2024 में बहुत कमाई वाला मुकाबला हो सकता है। मैं SummerSlam 2024 में इन दोनों के बीच मैच देखता।
वैसे मैल्टज़र की बात सच भी हो सकती है। WrestleMania XL में जब कोडी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे तब कई लोगों ने कहा था कि उनके अगले प्रतिद्वंदी के तौर पर रैंडी ऑर्टन को आना चाहिए। रैंडी और कोडी का इतिहास शानदार रहा है। दोनों पहले साथ में बहुत काम कर चुके हैं। SummerSlam 2024 में अगर इन दोनों के बीच मैच होगा तो कंपनी को फायदा होगा।
WWE King and Queen of the Ring में कोडी रोड्स करेंगे अपने टाइटल को डिफेंड
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट King and Queen of the Ring होगा। 25 मई को इस इवेट का आयोजन सऊदी अरब में होगा। कोडी रोड्स वहां पर अपने टाइटल को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं रैंडी ऑर्टन के पास भी King of the Ring टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका होगा लेकिन इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल में टामा टोंगा को हराना होगा।