पिछले साल रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने WWE टीएलसी(TLC) में द फीन्ड(The Fiend) को रिंग में जिंदा जला दिया था और इसके बाद से लेकर अभी तक वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं। द फीन्ड की वापसी का इंतजार अब पूरा WWE यूनिवर्स कर रहा हैं। हाल ही में एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि फास्टलेन(Fastlane) पीपीवी में अब द फीन्ड की वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। One of the big matches that has been in the works for #WrestleMania 37 is @RandyOrton vs @WWEBrayWyatt. https://t.co/v1sWMNqCM7— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) March 12, 2021ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतWWE सुपरस्टार द फीन्ड को लेकर बड़ी खबरपहले कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि Royal Rumble में द फीन्ड की वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की फ्यूड अभी भी चल रही हैं और इसमें एलेक्सा ब्लिस इस समय काम कर रही हैं। Fastlane पीपीवी में WWE ने एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच भी तय कर दिया है। केजसाइट शीट्स की रिपोर्ट में अब खुलासा किया गया है कि 21 मार्च को होने वाले इस पीपीवी में द फीन्ड की जबरदस्त वापसी होगी। यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थावैसे एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के बीच हर हफ्ते Raw में कुछ ना कुछ हो रहा था लेकिन फैंस को ये चीजें पसंद नहीं आ रही थी। एलेक्सा ब्लिस के कारण ही रैंडी ऑर्टन कई मैच हार गए और हर हफ्ते कुछ एक ही जैसा फैंस को देखने को मिल रहा था।यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्डFastlane कुछ ही दिनों में होने वाला है और एलेक्सा ब्लिस, रैंडी ऑर्टन के मैच में द फीन्ड की वापसी हो सकती है। पहले कई रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का गिमिक मैच होने वाला है। अगर ये प्लान सही है तो फिर Fastlane में द फीन्ड की वापसी जरूर होनी चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।