21 मार्च को WWE का फास्टलेन(Fastlane) पीपीवी होने वाला है और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस पीपीवी में दो दिग्गज ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच शानदार मैच होने वाला है। ये दोनों पिछले 20 साल से अच्छे दोस्त थे लेकिन अब दुश्मन बन गए हैं। WWE रॉ(Raw) में पिछले कुछ समय से इन दोनों की राइवलरी चल रही है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर दोनों WWE सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर तीखे प्रहार अब किए है।
ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेत
WWE सुपरस्टार्स शेमस और ड्रू मैकइंटायर ने एक दूसरे पर बोला हमला
शेमस और ड्रू मैकइंटायर का WWE में बहुत बडा़ नाम है और पिछले कुछ हफ्तों से रेड ब्रांड में फैंस को इन दोनों ने काफी अच्छे मैच दिए है। Fastlane पीपीवी में अब इन दोनों से फैंस एक और अच्छे मैच की उम्मीद लगा रहे हैं। रिंग में तो दोनोें के बीच घमासान देखने को मिला ही था लेकिन अब ट्विटर पर भी दोनों ने बवाल मचाया है। शेमस ने इसकी शुरूआत की और बाद में ड्रू मैकइंटायर ने इसका जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था
WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर का मैच बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए तय हो गया है लेकिन शेमस की चुनौती इससे पहले मैकइंटायर को झेलनी पड़ेगी। पिछले दो महीने से शेमस और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी चल रही है और रेड ब्रांड में लगातार दो हफ्ते इन दोनों ने बहुत ही अच्छा मैच दिया। फैंस एक बार फिर अच्छा मैच देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड
इन दोनों सुपरस्टार्स की केमिस्ट्री रिंग में काफी अच्छी दिख रही है क्योंकि पिछले बीस साल ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। शेमस ने भी काफी प्रभावित इस बार अपने एक्शन से किया है, वहीं पिछले एक साल से ड्रू मैकइंटायर का जलवा WWE में चल रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।