WWE में विंस मैकमैहन ने काफी सारे सुपरस्टार्स का करियर बनाया है। विंस मैकमैहन ने WWE को कामयाब बनने में कड़ी मेहनत की है। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में बताया कि विंस मैकमैहन और उनका झगड़ा या फिर दोनों की सहमति एक सुझाव पर काफी बार नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि WWE में विंस मैकमैहन ही जिनके कारण वो यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि विंस ने ही उन्हें आइडिया था कि वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE RAW में चैंपियनशिप मैच से पहले एंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि तलवार का इस्तेमाल करें।ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार की चैंपियन के तौर पर बादशाहत खत्म, हार के बाद दी भावुक प्रतिक्रिया16 ननरंबर 2020 के WWE RAW के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए हुआ । इस दौरान ड्रू मैकइंटायर की एंट्री में बदलाव किया गया था और उन्हें तलावर दी गई थी साथ थी स्कॉटिश आउटफिट भी दिया था। ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"ब्रॉकन स्कल सेशन में ड्रू मैकइंटायर ने दस्तक दी और स्टोल कोल्ड के इस शो में बताया कि वो विंस मैकमैहन के तलवार वाले इस सुझाव से खुश नहीं थे।मैंने एक बड़ी तलवार देखी थी, मैंने उसको उठाया लेकिन मुझे ये बेकार लगा। मैंने कहा कि ये काम नहीं करेगा। मैंने फिर सोचा कि शायद ये ठीक लगेगा। हालांकि मैं इसको अपनी पीठ पर नहीं ले सकता था। क्योंकि फिर मैं काफी अजीब लगने वाला था। उन्होंने वो तलवार ली और हम ऑफिस में गए। उसके बाद उन्होंने तलावर लेकर एंट्री का डेमो दिया जो काफी जबरदस्त था। मैंने मन में सोचा कितनी सही है ये। उन्होंने मुझे सब कुछ करके दिखाया कि कैसे मुझे एंट्री करनी है और किस तरह मैं तलवार को घुमाने वाला हूं।Where did @DMcIntyreWWE get a sword for his entrance on #WWERaw? The answer will probably not surprise you!@ryansatin's interview with the NEW @WWE Champion drops this Thursday at 7e/4p on our social media platforms! 🔥⚔️🔥 pic.twitter.com/LwK8ofsMxV— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 17, 2020ड्रू मैकइंटायर ने साथ में ये भी कहा कि विंस मैकमैहन चाहते थे कि मैं तलवार को अपनी पीठ के पीछे रख एंट्री के दौरान बाहर निकलूं।Think you know everything about WWE in 2020? 👊👊WWE Champion @DMcIntyreWWE hosts the WWE Quiz of the Year 2020.@WWEUK Facebook Page. Boxing Day. 5pm pic.twitter.com/jgS8VESqTQ— WWE UK (@WWEUK) December 24, 2020WWE में ड्रू मैकइंटायर अब फेस बन गए हैंWWE में ड्रू मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा और टाइटल जीता था। हालांकि रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हैल इन ए सैल में वो हार गए थे लेकिन फिर RAW के एपिसोड में हासिल किया था। WWE TLC में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच हुआ था जबकि अब रॉयल रंबल में उनके लिए कहानी होगी।ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा