WWE के चैंपियन ने बताया कि कैसे विंस मैकमैहन ने उनकी एंट्री में मदद सबसे ज्यादा की

Ankit
WWE
WWE

WWE में विंस मैकमैहन ने काफी सारे सुपरस्टार्स का करियर बनाया है। विंस मैकमैहन ने WWE को कामयाब बनने में कड़ी मेहनत की है। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में बताया कि विंस मैकमैहन और उनका झगड़ा या फिर दोनों की सहमति एक सुझाव पर काफी बार नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि WWE में विंस मैकमैहन ही जिनके कारण वो यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि विंस ने ही उन्हें आइडिया था कि वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE RAW में चैंपियनशिप मैच से पहले एंट्री के दौरान उन्होंने कहा था कि तलवार का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार की चैंपियन के तौर पर बादशाहत खत्म, हार के बाद दी भावुक प्रतिक्रिया

16 ननरंबर 2020 के WWE RAW के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए हुआ । इस दौरान ड्रू मैकइंटायर की एंट्री में बदलाव किया गया था और उन्हें तलावर दी गई थी साथ थी स्कॉटिश आउटफिट भी दिया था।

ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"

ब्रॉकन स्कल सेशन में ड्रू मैकइंटायर ने दस्तक दी और स्टोल कोल्ड के इस शो में बताया कि वो विंस मैकमैहन के तलवार वाले इस सुझाव से खुश नहीं थे।

मैंने एक बड़ी तलवार देखी थी, मैंने उसको उठाया लेकिन मुझे ये बेकार लगा। मैंने कहा कि ये काम नहीं करेगा। मैंने फिर सोचा कि शायद ये ठीक लगेगा। हालांकि मैं इसको अपनी पीठ पर नहीं ले सकता था। क्योंकि फिर मैं काफी अजीब लगने वाला था। उन्होंने वो तलवार ली और हम ऑफिस में गए। उसके बाद उन्होंने तलावर लेकर एंट्री का डेमो दिया जो काफी जबरदस्त था। मैंने मन में सोचा कितनी सही है ये। उन्होंने मुझे सब कुछ करके दिखाया कि कैसे मुझे एंट्री करनी है और किस तरह मैं तलवार को घुमाने वाला हूं।

ड्रू मैकइंटायर ने साथ में ये भी कहा कि विंस मैकमैहन चाहते थे कि मैं तलवार को अपनी पीठ के पीछे रख एंट्री के दौरान बाहर निकलूं।

WWE में ड्रू मैकइंटायर अब फेस बन गए हैं

WWE में ड्रू मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा और टाइटल जीता था। हालांकि रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हैल इन ए सैल में वो हार गए थे लेकिन फिर RAW के एपिसोड में हासिल किया था। WWE TLC में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच हुआ था जबकि अब रॉयल रंबल में उनके लिए कहानी होगी।

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now