पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और जिंदर महल(Jinder Mahal) का ड्रीम मैच इस समय काफी चर्चा में है। मैकइंटायर खुद कई बार इस फाइट के लिए कह चुके हैं और जिंदर महल ने भी हाल ही में कड़ा बयान दिया। जिंदर महल ने अपने दोस्त पर कई तरह के आरोप भी कुछ समय पहले लगाए। ड्रू मैकइंटायर की नजर अब महल के इन कमेंट्स पर पड़ गई है और उन्होंने भी जवाब दिया है। ड्रू मैकइंटायर दो बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं और वहीं महल भी साल 2017 में एक बार चैंपियन बन चुके हैं।ये भी पढ़ें:-7 दिन में WWE चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज ने अपने ऊपर Zombies द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद दिया चौंकाने वाला बयानWWE सुपरस्टार जिंदर महल ने ड्रू मैकइंटायर को दिया जवाब3MB फैक्शन में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने साथ में काफी काम किया और फिर दोनों को एक ही दिन रिलीज भी किया गया था। दोनों ने इसके बाद वापसी भी शानदार की और चैंपियन बने। साल 2017 पूरी तरह जिंदर महल के नाम रहा था और मैकइंटायर ने पिछले एक साल में जबरदस्त काम किया। लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएजिंदर महल के कमेंट पर ड्रू मैकइंटायर ने द बंप शो में बड़ा बयान दिया है।पूरी दुनिया में जिंदर महल मेरे काफी क्लोज दोस्त हैं लेकिन जब से वो WWE चैंपियनशिप को लेकर हर्ट हुए तब से काफी परेशान हो गए है। वो इस समय Raw में है और वो मुझे लगातार ताना मार रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमें मिलकर अब संभावित मैच के लिए बात करनी चाहिए।The #ScottishWarrior @DMcIntyreWWE responds to @JinderMahal on @WWETheBump!#Bump100 pic.twitter.com/osLyRKwklx— WWE (@WWE) May 19, 2021जिंदर महल ने भी कुछ समय पहले WWE द बंप के शो में ड्रू मैकइंटायर को लेकर बयान दिया था।मुझे दिक्कत ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने से नहीं है बल्कि जिस तरह का सेलिब्रेशन उन्होंने किया था वो मेरी दिक्कत है। 3MB का हिस्सा ड्रू और मैं रह चुके हैं। एक ही दिन हम दोनों को रिलीज किया गया था। मैंने WWE में जल्दी वापसी और WWE चैंपियन भी तेजी से बना। मैंने इस चीज को सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि ये एक तरह का प्रयोग था। मेरे पास इस चीज की कोई बुक इस समय नहीं हैं। ड्रू के पास बुक है क्योंकि वो लगातार मीडिया के साथ थे। मेैंने कभी ये चीज नहीं की थी। क्या मैं ड्रू की तरह इस चीज को सेलिब्रेट नहीं कर सकता था? हम दोनों के रास्ते हमेशा से अलग रहे हैं। मैंने WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। ड्रू की तरह मेरे पास भी बहुत चैलेंजर आए थे।"I bet if I didn't become #WWEChampion, @DMcIntyreWWE wouldn't have. Why? Because I showed him the way."@JinderMahal#WWETheBump pic.twitter.com/Y2qGanbETZ— WWE (@WWE) May 16, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।