पिछले साल WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर(Brock Lesner) को हराने के बाद ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए है। रॉ(Raw) में कई टॉप सुपरस्टार्स के साथ उनकी राइवलरी हो चुकी हैं और इस समय भी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। फिलहाल अपने शानदार रन में वो जिंदर महल(Jinder Mahal) के साथ काम नहीं कर पाए है। साल 2012 में 3MB फैक्शन में जिंदर महल, मैकइंटायर और हीथ स्लेटर(Heath Slater) थे। Sunday Night's Main Event के हालिया एडीशन में ड्रू मैकइंटायर ने जिंदर महल के साथ काम करने के लेकर अपने विचार प्रकट किए।
पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने कही बड़ी बात
ड्र मैकइंटायर की पिछले साल WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के साथ काफी अच्छा राइवलरी रही थी। कई बार ड्रू मैकइंटायर ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। 3MB में जिंदर महल के साथ ड्रू मैकइंटायर ने काफी अच्छा काम किया था। ड्रू मैकइंटायर अब बड़े सुपरस्टार बन गए हैं और जिंदर महल का भी काफी नाम हो चुका है। ड्रू मैकइंटायर ने कहा,
यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?
मैं देख सकता हूं कि जिंदर महल काफी हेल्थी हो गए है। मैंने अभी उन्हें किसी स्टोरी में भी नहीं देखा। ऐसा लगता है कि वो मेरे लिए अब पूरी तरह तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम दोनों की स्टोरी शुरू होगी और रिंग में मुलाकात होगी। शेमस और मैंने काफी अच्छा काम किया। जिंदर महल और मेरा इतिहास काफी अच्छा रहा है और इसका फायदा हम लोग उठा सकते हैं। ये एक तरह से रियल फाइट होगी और लोग भी इसे देखने के लिए पूरी तरह इच्छुक होंगे। हम दोनों के रियल इतिहास के बारे में लोगों को कुछ पता नहीं है और ये लोगों को पता चल सकता है।
3MB में हम लोग साथ थे ये सभी को पता है। सभी को पता है कि दोनों को एक साथ फायर किया गया था। तीन साल पहले जब जिंदर ने टाइटल जीता था तो शायद फैंस खुश नहीं थे। उस समय फैंस ये कह रहे थे कि ये टाइटल मुझे मिलना चाहिए था। जिंदर महल को भी इस बात से खुशी नहीं थी। यहां एक स्टोरी हम दोनों के बीच बन सकती थी। मुझे लगता है हम दोनों एक दूसरे के साथ काम कर के बहुत कुछ कर सकते हैं क्योंकि हमारा इतिहास बहुत अच्छा रहा है।
ड्रू मैकइंटायर बहुत बार जिंदर महल के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं। जिंदर महल ने हाल ही में वापसी कर ली है और शायद दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।