हाल ही में मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने जोनाथन और रेसलजॉय से बात की। यहां पर WWE चैंपियन ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। साथ ही साथ ये भी बताया कि जब फैंस की वापसी होगी तो वो क्या करेंगे। WWE चैंपियन मैकइंटायर ने कहा कि वो पहले सुपरस्टार बनना चाहते हैं जो फैंस की सामने आए। और एरीना में जब फैंस की वापसी होगी तो WWE चैंपियन के तौर पर सबसे पहले मैकइंटायर एंट्री करना चाहते हैं। मैकइंटायर ने ये भी कहा कि फैंस सबसे पहले उन्हें लाइव देखें।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE बैकलैश 2020 में जरूर होनी चाहिएCC: @Mikethemiz pic.twitter.com/SIS0UUsUuA— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) May 26, 2020WWE चैंपियन मैकइंटायर ने क्या कहा?मैकइंटायर WWE चैंंपियन के तौर पर इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं और काफी खुशी वो अपने हर इंटरव्यू में दर्शा रहे हैं। फैंस की वापसी पर WWE चैंपियन ने कहा,मैं फैंस की वापसी का अब ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। जब फैंस की वापसी होगी तो मैं सबसे पहले एरीना में एंट्री करना चाहता हूं। मैं डार्क मैच नहीं चाहता हूं। मैं WWE चैंपियन के तौर पर सबसे पहले फैंस के सामने आना चाहता हूं। और फिर सभी देखना फैंस का रिएक्शन क्या होता है।WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन बने थे। हालांकि जब मैकइंटायर चैंपियन बने तो एरीना में फैंस मौजूद नहीं थे वरना उन्हें जबरदस्त चीयर मिलता। मैकइंटायर अब इस चीज का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीने से कोई लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं है। WWE अपने सभी शोज को पऱफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित कर रही है। ऐसा लग रहा है कि अगस्त के बाद ही लाइव ऑडियंस की एंट्री होगी। जब सब ठीक हो जाएगा तभी फैंस एरीना में आ पाएंगे। मैकइँटायर ने कहा कि वो इस चीज के लिए काफी उत्साहित है कि कब फैंस आएं और मैं उनके सामने जाऊं।TONIGHT on #WWERaw: Get ready for a huge #USTitle Match, an exciting #TripleThreat Match to see who will challenge @WWEAsuka at #WWEBacklash, #WWEChampion @DMcIntyreWWE on the #VIPLounge and much more!It all starts at 8/7c on @USA_Network.#WWENow pic.twitter.com/r6zS3rJ59W— WWE (@WWE) May 25, 2020ये भी पढ़ें:- 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित कियाबैकलैश में मैकइंटायर का सामना बॉबी लैश्ले के साथ होने वाला है। बैकलैश का मैच कार्ड इस बार शानदार नजर आ रहा है।WWE Backlash का मैच कार्ड-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन-ड्रू मैकइंटायर Vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-असुका Vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)-जैफी हार्डी Vs शेमस-बेली, साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस vs द ऑइकॉनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियन)-अपोलो क्रूज VS एंड्राडे(यूएस चैंपियनशिप म)ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए