मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(drew-mcintyre) की किस्मत इस साल चमक गई है। पहले WWE रॉयल रंबल उन्होंने जीता और बाद में WWE रेसलमेनिया 36 में लैसनर को हराकर वो WWE चैंपियन बन गए। मैकइंटायर ने इस सफलता के लिए बहुत मेहनत की है। कई इंटरव्यू में वो ये बात बता चुके हैं। हाल ही में जोनाथन और रेसलजॉय के साथ उन्होंने बात की। और यहां पर उन्होंने कई बड़े खुलासे किए और अपनी जिंदगी के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 जून, 2020
इस चैट में मैकइंटायर ने बताया कि प्रोफेशनल रेसलर बनने के लिए उन्होंने काफी कम उम्र से ही ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। साथ ही साथ ये भी बताया कि इस उम्र में उनकी मां ने उनसे क्या कहा था।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की मां ने क्या कहा?
मैकइंटायर ने कहा कि, जब मैंने 11 साल की उम्र में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया था तो मेरी मां ने कहा कि अभी तुम बहुत छोटे हो और तुम अभी से ये सब नहीं कर सकते हो। और इसके बाद जब किसी ने मुझे रेसलिंग ट्रेनिंग का ऑफर दिया तो तब भी मां ने इसके लिए मना कर दिया था। हालांकि बाद में मैकइंटायर ने अपनी मां को इस चीज के लिए मना लिया था।
WWE में अपने पहले रन के दौरान मैकइंटायर काफी निराश हुए थे। हमेशा लोअर कार्ड में वो प्रदर्शन करते थे। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने बाहर रहकर काफी मेहनत अपने ऊपर की और आज सभी के सामने उनकी मेहनत का रिजल्ट है। इस समय रॉ के वो सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए है। WWE बैकस्टेज और फैंस उनके प्रदर्शन से काफी खुश इस समय नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए