Drew McIntyre on defeating CM Punk at WWE SummerSlam 2024: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने सीएम पंक (CM Punk) के साथ SummerSlam 2024 में एक मैच लड़ा, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इस शो के बाद हुई मीडिया कॉन्फ्रेंस में ड्रू मैकइंटायर से यह सवाल किया गया था कि क्या उनकी स्टोरी अब पंक के साथ खत्म हो गई है।
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने चूंकि सीएम पंक को हरा दिया है, तो उनकी स्टोरी खत्म हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हार के साथ ही उनसे कुछ और भी लेना चाहते थे लेकिन फिलहाल के लिए उन्होंने उस ब्रेसलेट को दिखाते हुए अपनी बात रखी। ड्रू ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,
"जी हां, यह खत्म हो चुका है। मैंने वही किया है जो मैंने कहा था कि मैं करने वाला हूं। मैंने सीएम पंक को हरा दिया। मैंने सीएम पंक को बेइज्जत कर दिया। मैंने उनसे सबकुछ ले लिया। मुझे और ज्यादा लेना चाहिए था, लेकिन एजे ली और लैरी के नाम वाला ब्रेसलेट एक अच्छी याद होगा कि जब पंक ने ड्रू मैकइंटायर को हराना चाहा तो वह उसमें कामयाब नहीं हुए।"
WWE SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर को क्या मिली सही जीत?
ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच में WWE SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाला मुकाबला सबके बीच चर्चा का विषय था। इस मैच में भले ही ड्रू को जीत मिली लेकिन इसके साथ एक कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है। इस मुकाबले में एक समय पर स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस ने रिंग में आने में देरी कर दी थी।
इसके अलावा सैथ ने मैच के दौरान एक समय पर सीएम पंक के ब्रेसलेट को पहन रखा था। यह थोड़ा हैरान करने वाला पल था क्योंकि इसे सिर्फ पंक पहनते थे। इसी के बाद चीज़ें बिगड़ गई, जहां पंक ने सैथ पर हमला किया। ड्रू ने फायदा उठाकर बेस्ट इन द वर्ल्ड पर लो ब्लो लगाया और क्लेमोर किक देते हुए पिन करते हुए जीत दर्ज की। देखना होगा कि सीएम पंक की इस हार पर किस तरह की प्रतिक्रिया रहती है।