WWE रॉ के बाद इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने आर ट्रुथ और चार्ली कारुसू के साथ रॉ टॉक्स में दस्तक दी। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने खिताब को WWE TLC में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं जो 20 दिसंबर भारत में 21 दिसंबर को होने वाली है। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच को लेकर कुछ बातें बोली हैं। WWE चैंपियन ड्रू अपने करियर में पहली बार एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने वाले हैं उन्होंने कहा कि वो छोटी उम्र से उनसे लड़ने का सपना था।
आपको पता है कि एजे स्टाइल्स और मेरे मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है और वो इसलिए क्योंकि हम लोग पहली बार लड़ रहे हैं। मैं ये मैच तबसे चाहता था जब मैं 16 साल का था, मैंने इस मुकाबले का लंबे वक्त से इंतजार किया है।
ड्रू मैकइंटायर ने बताया कि अभी तक क्यों नहीं दोनों के बीच में मुकाबला हो पाया था, उन्होंने साफ किया कि दोनों अलग अलग कंपनी का हिस्सा थे और बाहर भी लड़ने का मौका नहीं मिला।
पिछले कुछ सालों से हम लड़ नहीं पाए क्योंकि एजे स्टाइल्स दूसरी कंपनी थे और मैं दूसरी। जब मैं WWE में वो कहीं और थे। मैं रॉ में आया तो वो स्मैकडाउन में चले गए थे। हालांकि अब हम दोनों एक ही जगह पर है
मैकइंटायर ने भी बताया कि TLC में एजे स्टाइल्स को काफी दिक्कत होने वाला है क्योंकि उनका पिछला अनुभव TLC का ज्यादा अच्छा नहीं है।
WWE TLC में होने वाला है ड्रू मैकइंटायर बनाम एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने मैट रिडल और कीथ ली को ट्रिपल थ्रेट मैच में पिछले हफ्ते हराया था और रॉ में चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए TLC में मैच दिया गया।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो काफी कोशिशों के बाद WWE में जगह बना पाए थे
इस हफ्ते रॉ में द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने एजे स्टाइल्स को स्पेशल गेस्ट के रूप में एजे स्टाइल्स को बुलाया। उन्होंने मिलकर शेमस और ड्रू के बोलने के तरीके का मजाक बनाया। इसके बाद शेमस ने एंट्री की और फिर ड्रू मैकइंटायर भी वहां आए। उन्होंने मिज़ और मॉरिसन का मजाक बनाया। ये देखकर एजे स्टाइल्स पहले ही रिंग के बाहर हो गए। अब देखना होगा कि क्या फैंस को नया चैंपियन मिलता है या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आई