WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का मुकाबला बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ हुआ था। ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में हार मिली और लैश्ले ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। MVP की वजह से मैकइटांयर को इस मैच में हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद मैकइंटायर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने फैंस को संदेश दिया। ये मैच काफी खतरनाक हुआ और मैकइंटायर की पीठ पूरी तरह जख्मी हो गई थी। इस पूर्व चैंपियन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर फैंस को जानकारी दी। ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हरायाIt’s been a wild ride. I’ve always wanted to make all of you proud, and I hoped that you would get the chance to see me live and in person as WWE Champion. Looks like that dream is on hold for awhile. Thanks for all your support. #HIAC pic.twitter.com/RQgCWkOC2c— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) June 21, 2021WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने डाला भावुक पोस्टपूर्व WWE चैंपियन ने फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। ट्विटर पर काफी भावुक पोस्ट उन्होंने डाली। इस मैच में शर्त के अनुसार ड्रू मैकइंटायर अब लैश्ले को चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं दे पाएंगे। इस बात को लेकर भी काफी निराश मैकइंटायर नजर आए। वैसे पूरे मैच में मैकइंटायर हावी नजर आए थे। MVP अगर इस मैच में दखल नहीं देते तो शायद मैकइंटायर WWE चैंपियन बन जाते। ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएAs long as #TheAllMighty @fightbobby is #WWEChampion, @DMcIntyreWWE will NOT get another opportunity at the title. #HIAC pic.twitter.com/se9LbZP9hn— WWE (@WWE) June 21, 2021ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगाइस मैच से पहले ड्रू मैकइंटायर ने कहा था कि वो अपनी चैंपियनशिप वापस लाकर रहेंगे। मैच के दौरान भी काफी गुस्से में वो नजर आए। लैश्ले बिल्कुल बेबस नजर आ रहे थे। MVP ने कई बार मैच में दखलअंदाजी की लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें भी चित कर दिया था। मैच के अंत में MVP ने मैकइंटायर का पांव खींच दिया और इसका फायदा लैश्ले ने उठाया। रोलअप के जरिए लैश्ले को जीत मिली और इससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मैकइंटायर की हार पर भी फैंस ने ट्विटर पर काफी बवाल मचाया था। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!