"मैं उनका करियर खत्म कर दूंगा" - WWE Bash In Berlin में मैच से पहले दिग्गज को मिली धमकी

WWE Bash In Berlin, Drew Mcintyre, CM Punk,
क्या WWE Bash In Berlin में भी ड्रू मैकइंटायर से हार जाएंगे सीएम पंक? (Photo: WWE.com)

Drew Mcintyre Sends Warning To CM Punk: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को WWE बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) में सीएम पंक (CM Punk) के खिलाफ स्ट्रैप मैच लड़ना है। ड्रू इस मुकाबले से पहले पंक पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैकइंटायर हाल ही में सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए दिग्गज को बड़ी धमकी दी है।

सीएम पंक पिछले कुछ हफ्तों से ड्रू मैकइंटायर की जबरदस्त पिटाई करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने इस हफ्ते Raw में भी स्ट्रैप के जरिए ड्रू की पिटाई कर दी थी। मैकइंटायर ने हाल ही में Wrestling Inc को दिए इंटरव्यू के दौरान Bash In Berlin में होने वाले मैच में पंक का बुरा हाल करने का दावा किया। इस दौरान हील स्टार ने सीएम का ब्रेसलेट लौटाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा,

"मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अजेय हूं। मैं अपने प्राइम में हूं। मैं 6 फुट 5 इंच लंबा, 280 पाउंड वजनी हैंडसम मॉन्स्टर हूं। वहीं, सीएम पंक काफी कमजोर हैं जिनका मैच में बुरा हाल होने वाला है।"

इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर ने Nerd Reactor से भी सीएम पंक के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दावा किया कि वो Bash In Berlin में बेस्ट इन द वर्ल्ड के करियर का अंत कर देंगे। मैकइंटायर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मैं गुरूवार को बर्लिन जाने वाला हूं। हम लोग शुक्रवार को बर्लिन में मीडिया और किक-ऑफ शो करेंगे। मैं पंक के साथ मैच में उनके करियर का अंत कर दूंगा।"
youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर ने सोशल मीडिया के जरिए भी WWE दिग्गज सीएम पंक को दी धमकी

ड्रू मैकइंटायर उनपर सीएम पंक द्वारा हुए हमले की वजह से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी पंक को धमकी दे दी है। ड्रू ने हाल ही में X पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,

"यह अच्छा हफ्ता है क्योंकि मैं अगले इवेंट में फिल (सीएम पंक) की पिटाई करने वाला हूं और यह काम उनके पिता को सालों पहले करना चाहिए था ताकि वो इज्जत करना सीख सकें। पंक मेरे साथ स्ट्रैप से बंधे होंगे और उन्हें मेरे छाती में देखना होगा। मैं उनकी धज्जियां उड़ाने वाला हूं। आपने देखा कि उन्होंने मेरे साथ क्या किया था, मेरी पीठ पर निशान है। मैं एक मॉन्स्टर हूं जिन्होंने उनपर जवाबी हमला नहीं किया है। मैं उनपर इतनी जोर से हमला करूंगा जो कि बर्लिन की दीवार गिरा सकता है। यह अच्छा हफ्ता होगा।"

इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर ने X के जरिए फैंस को भी खास संदेश दिया है। ड्रू इस चीज़ से निराश हैं कि फैंस उनकी जगह सीएम पंक को सपोर्ट कर रहे हैं। मैकइंटायर ने फैंस को मैसेज देते हुए X पर लिखा,

"मैं उन लोगों से निराश हूं जिन्होंने मेरी जगह उन्हें (सीएम पंक) चुना। मैं कठिन समय में आप लोगों के साथ था। हालांकि, कोई बात नहीं लेकिन मैं आप लोगों को अभी भी माफ कर दूंगा क्योंकि आप लोग नहीं जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now