WWE Saturday Night's Main Event में जीत के बाद फेमस स्टार ने Roman Reigns को दी धमकी, ब्लडलाइन पर निशाना

WWE सुपरस्टार ने इशारों में रोमन रेंस को दी उनसे बचे रहने की नसीहत (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने इशारों में रोमन रेंस को दी उनसे बचे रहने की नसीहत (Photos: WWE.com)

Drew McIntyre targets Roman Reigns & Bloodline: WWE Saturday Night's Main Event में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से था। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने असली ट्राइबल चीफ को धमकी दी है। उन्होंने इस दौरान ब्लडलाइन पर भी निशाना साधा है। इसके चलते अब पूर्व शील्ड मेंबर को लेकर स्टोरी मजेदार हो चली है।

ड्रू मैकइंटायर ने दो सप्ताह पहले Raw में चौंकाने वाली वापसी की थी। उन्होंने पहले जे उसो पर बैकस्टेज हमला किया था और जब शो के अंत में सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस से जानना चाहा कि क्या उन्होंने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को नुकसान पहुंचाया है, तब ड्रू ने ज़ेन पर क्लेमोर हिट कर दिया था। इसके चलते इन दोनों के बीच 16 साल बाद हो रहे इस इवेंट में मैच बुक किया गया था।

ड्रू ने मैच में सैमी की हालत खराब करने के बाद जब बैकस्टेज रूख किया तो उन्होंने इशारों में असली ट्राइबल चीफ को भी धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि एक को तो धराशाई कर दिया है और चार बाकी हैं। यह Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस की टीम से जुड़ी हुई बात है क्योंकि उस इवेंट में रोमन, जे, सैमी, जिमी उसो और सीएम पंक को मिलाकर कुल पांच लोग थे। ड्रू ने Saturday Night's Main Event 2024 से पहले हुए SmackDown में जिमी को नुकसान पहुंचाया था। डू ने कहा,

"एक धराशाई, चार की बारी है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर पहले भी सिंगल्स और टैग टीम मुकाबलों में 105 बार लड़ चुके हैं। अगर महज पिछले चार सालों में सिंगल्स मैच की बात करें तो टीवी पर WWE Survivor Series 2020 के दौरान रोमन ने मैकइंटायर को सिंगल्स मैच में मात दी है। इसके साथ ही Clash at the Castle 2022 में स्कॉटिश सुपरस्टार के हाथ रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के प्रयास में निराशा लगी है। अब देखना होगा कि क्या ड्रू इस बार जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications