WWE रॉ और स्मैकडाउन में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को लेकर अब बिल्डअप शुरू हो गया है। WWE इस पीपीवी को बड़ा बनाना चाहता था। दो हफ्ते पहले WWE चैंपियन मैकइंटायर के ऊपर रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद वो इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। बाद में ये खबर आई थी की उनका जबड़ा टूट गया है। तब से वो नजर भी नहीं आए है। सभी लोग उन्हें लेकर काफी दुविधा में इस समय हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर द्वारा WWE छोड़ने से इन 5 लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा
WWE चैंपियन मैकइंटायर का हाल
यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो प्रोमो के जरिए अब ये बताया गया है कि अगले हफ्ते WWE रॉ में भी मैकइंटायर नजर नहीं आएंगे। इस प्रोमो में रैंडी ऑर्टन को खासतौर पर काफी पावरफुल दिखाया गया है। इसमें सवाल भी पूछा गया है।
पिछले कुछ समय से रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर की फ्यूड चल रही है। WWE समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की हार हुई थी। सभी ने सोचा था कि अब ये फ्यूड खत्म हो गई है लेकिन अगले दिन रॉ में रैंडी ऑर्टन ने मैकंटायर को तीन पंट किक मारी थी, जिसके बाद इंजर्ड हो गए थे।
WWE पेबैक में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला कीथ ली के साथ हुआ था। इस मैच में कीथ ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। अगले दिन रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच रैंडी ऑर्टन, कीथ ली और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ था। WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच ये था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल कर ली। अब रैंडी ऑर्टन का मुकाबला क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैकइंटायर के साथ होगा।
क्लैश ऑफ चैंपियंस को अभी काफी वक्त है। तब तक शायद मैकइंटायंर सही हो जाएंगे। वैसे भी रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों की फ्यूड बहुत ही लंबी चलने वाली है। आने वाले समय में कई मैच इन दोनों के बीच देखने को मिलने वाले है। फिलहाल फैंस अब मैकइंटायर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले रॉ में उनकी वापसी हो सकती है और वो रैंडी से बदला ले सकते हैं। शायद ये भी हो सकता है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन बन सकते हैं। इसके बाद ऐज के साथ उनका मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं