WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर इस वक्त कंपनी का चेहरा है और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर को WWE में काफी मजबूत दिखाया गया है और अब वो बैकलैश में अपने टाइटल को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार है। वहीं अब ड्रू मैकइंटायर के घर पर नया मेंबर आया है जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली है।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में भीषण कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए इलायस के फ्यूचर पर अपडेट सामने आयाकौन है WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का नया मेंबर?ये कोई और नहीं बल्कि एक बिल्ली है जिसका स्वागत WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर कर रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर ने इसे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया जबकि तस्वीर भी पोस्ट कर दी है। इतना ही नहीं WWE सुपरस्टार्स नटालिया ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वो भी बिल्ली पसंद करती हैं।This girl was abandoned outside & we were fortunate someone heard her cries for help. Trust can take a while, it starts with small steps but when earned it leads to a beautiful relationship. She’s got battle scars but she’s a little warrior. Welcome to the family Piper pic.twitter.com/oYQY0MH63s— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) June 3, 2020Awww— NattieByNature (@NatbyNature) June 3, 2020ड्रू मैकइंटायर ने जब से मेन रोस्टर में वापसी की है उसके बाद से उन्हें मिड कार्ड में रखा गया। साल 2020 की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी अच्छी रही। पहले उन्होंने रॉयल रंबल 2020 को जीता, उसके बाद ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइनअब ड्रू मैकइंटायर की कहानी बॉबी लैश्ले के खिलाफ चल रही है जिसमें लैश्ले का पलड़ा भारी दिखाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि लैश्ले को इस मुकाबले के बाद लैसनर के खिलाफ ड्रीम मुकाबला दिया जा सकता है। बैकलैश पीपीवी इस महीने में 14 जून (भारत में 15 जून ) को होने वाली है। खैर, अब देखना होगा कि बैकलैश पीपीवी में किसकी जीत होता या फिर कुछ ट्विस्ट देखने को मिलता है।ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आइडिया को ठुकरा दिया