रेसलमेनिया 36 से पहले WWE के आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर का समापन हो गया है। हालांकि ये पीपीवी उतना खास रहा नहीं जितना फैंस ने सोचा था। इस पीपीवी के लिए जल्दी-जल्दी मैचों का ऐलान किया गया था। और इस बार ज्यादा मैच थे भी नहीं। बड़े सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी में नजर नहीं आए। दो चैंबर मैच यहां पर हुए। अंडरटेकर की एंट्री ने थोड़ा बहुत फैंस का ध्यान खींचा। बांकि इस बार ऐसा कुछ खास नहीं देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स- 8 मार्च, 2020
चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
एंड्राडे vs हम्बर्टो कारिलो (यूएस चैंपियनशिप मैच)
एक बार फिर इन दोनों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बार भी एंड्राडे ने बाजी मारकर अपनी चैेंंपियनशिप डिफेंड कर ली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच
इस मैच में हैवी मशीनरी, लूचा हाउस पार्टी, मिज और मॉरिसन, द न्यू डे, द उसोज, रॉबर्ट रूड और जिगलर ने हि्स्सा लिया था। मिज औऱ मॉरिसन ने अपना टाइटल यहां डिफेंड कर लिया।
स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
ये मैच काफी अच्छा हुआ। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अपना टाइटल यहां पर डिफेंड कर लिया। मैच के बाद रॉलिंस को ओवेंस ने स्टनर दे दिया और मर्फी के ऊपर पोपकॉर्न फेंकते हुए चले गए।
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन (आईसी चैंपियनशिप के लिए 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)
ये मैच फैंस को काफी पसंद आया। सिजेरो और नाकामुरा की वजह से सैमी जेन पहली बार चैंपियन बन गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए।