पूर्व WWE सुपरस्टार जैच गोवेन (Zach Gowen) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ रिंग में हुई एक खतरनाक घटना के बारे में बड़ा खुलासा किया। गोवेन का कहना है कि लैसनर ने रिंग में शायद उनकी जान बचाई थी। गोवेन ने इस बार Rewind Recap Relive पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया और लैसनर की जमकर तारीफ की। साल 2003 से 2004 तक गोवेन ने WWE में एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया था। इस दौरान ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन के साथ उनकी फ्यूड हुई थी।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और गोवेन की राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। खासतौर पर लैसनर को यहां से काफी पुश दिया गया था। लैसनर के साथ हुए मैच को लेकर गोवेन ने कहा,
ये भी पढ़ें:WWE से निकाले गए दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल, कम दाढ़ी-मूंछों के साथ कुछ ऐसे आए नजर
ब्रॉक लैसनर मुझे तीन पॉवरबॉम्ब देने वाले थे। जब दो पॉवरबॉम्ब उन्होंने मुझे दिए तो मैं पूरी तरह धराशाई हो गया था और मेरी हालत खराब हो गई थी। मैट पर इस दौरान मेरा सिर काफी जोर से लग गया था। कुछ सेकेंड के लिए मेरी बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था। दो पॉवरबॉम्प से मैं चित्त हो गया था। यहां तीसरा भी लैसनर पॉवरबॉम्ब मार सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। लैसनर को लगा कि मैं डैंजर जोन में चला गया हूं। उन्होंने इसके बाद मुझे कुछ नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो लैसनर ने रिंग में उस समय शायद मेरी जान बचाई।
WWE में ज्यादा समय गोवेन नहीं रह पाए लेकिन जितना भी उन्होंने काम किया वो शानदार रहा था। गोवेन अभी भी कई इंटरव्यू में WWE से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार लैसनर की तारीफ गोवेन कर चुके हैंं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!