डब्लू डब्लू ई (WWE) ने समरस्लैम के लिए बहुत से दिलचस्प मैचों घोषणा कर दी है। जिसमें ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस, ट्रिश स्ट्रेटस बनाम शार्लेट फ्लेयर के मैच है। इसी के साथ यह अफवाह भी सच साबित हो चुकी है कि गोल्डबर्ग का सामना डॉल्फ ज़िगलर से होगा। WWE ने समरस्लैम में होने वाला एक मैच जिसकी सभी फैंस आशा कर रहे थे वो स्मैकडाउन लाइव पर तय कर दिया।"This match happens NOW." - @WWEAleister"WHAT?!?!?" - @SamiZayn#SDLive pic.twitter.com/nRL9Sxy02R— WWE (@WWE) August 7, 2019पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में एलिस्टर ब्लैक ने मेन रोस्टर में मौजूद सभी रेसलर को समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज किया था। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में सैमी जेन ने कहा कि वह ब्लैक के इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं।यह भी पढ़े:WWE सुपरस्टार समोआ जो के बेबीफेस बनने के 5 बड़े कारण सैमी जेन ने स्मैकडाउन के लाइव एपिसोड में एक जबरदस्त प्रोमो कट किया जहाँ उन्होंने कहा कि वह ''द डच डिस्ट्रॉयर'' को समरस्लैम में हरा देंगे। इसके बाद इस पूर्व NXT चैंपियन ने रिंग में एंट्री की और जेन को कहा कि वह समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन में लड़ना चाहते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच शुरू हो गया।Is the world ready for @SamiZayn vs. @WWEAleister? #SummerSlam has come EARLY on #SDLive! pic.twitter.com/I6Zyqq8772— WWE (@WWE) August 7, 2019इन दोनों सुपरस्टार के बीच एक अच्छा मैच हुआ और लगभग 10 मिनट तक चला। इस मैच को ''द डच डिस्ट्रॉयर'' ने सैमी जेन को अपने फिनिशिंग मूव ब्लैक मास देकर जीत लिया। इसी के साथ ब्लैक ने अपने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद हर मैच जीतने की अपनी लय को बनाए रखा।#BLXCKMASS!!!@WWEAleister picks up the win over @SamiZayn on #SDLive pic.twitter.com/1wagiq5bJf— WWE (@WWE) August 7, 2019WWE ने इस मैच को समरस्लैम में नहीं करा कर स्मैकडाउन लाइव पर इसलिए कराया होगा ताकि इस बड़े पीपीवी में अन्य मैचों को बराबर का समय मिल सके। द रेसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार यही वह कारण है जिसके वजह से WWE ने विमेंस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच को समरस्लैम में न कराकर इस हफ्ते रॉ में कराया। इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच अगर समरस्लैम में होता तो यह और भी बढ़िया होता।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं