CM Punk: WWE के लिए अगला बड़ा शो सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है जिसको लेकर फैंस के बीच में उत्सुकता है। यह शो शिकागो की ऑल स्टेट एरीना में होगा जिसे फैंस 25 नवंबर (भारत में 26 नवंबर) को देख सकेंगे। रेसलिंग को पसंद करने वाले लोग इस शो में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी चाहते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें इसके लिए इतंजार करना पड़ेगा क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक उनकी वापसी अभी नहीं होने वाली है। सीएम पंक को जब AEW से निकाला गया था उसके बाद से ही फैंस उनकी WWE में वापसी चाहते थे। ऐसे भी कई पल आए जहां फैंस ने उनके नाम को शोज के दौरान लिया था। ऐसे कयास लग रहे थे कि वह शायद कंपनी के साथ काम करेंगे लेकिन नई जानकारी के मुताबिक ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। यह नई जानकारी इस बात को साबित करती है कि स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार कंपनी में नहीं आएंगे।Fightful Select ने बताया है कि Survivor Series में सीएम पंक द्वारा वापसी किए जाने से जुड़ी कोई बातचीत हाल में कंपनी में नहीं हुई है। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि 2014 में WWE से जाने वाले पंक के लिए वापसी का सफर और लंबा होने वाला है और उनसे जुड़ी अपडेट काफी अलग है। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE सुपरस्टार CM Punk की जगह यह रेसलर कर सकता है वापसीWWE में भले ही पंक से जुड़ी कोई अच्छी जानकारी ना हो लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि रैंडी ऑर्टन Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकते हैं। रैंडी को पिछले साल ब्लडलाइन के हाथों अटैक का सामना करना पड़ा था। वह इसके बाद रिंग से दूर हो गए थे।ऐसी जानकारी आई थी कि वह एक बैक सर्जरी और इंजरी से उबर रहे थे और अब वह एकदम ठीक हैं। इस समय की खबरों के मुताबिक वह Survivor Series में वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर ऐसा कुछ समय बाद भी होता है तो भी फैंस उसको पसंद करेंगे। वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी वापसी ब्लडलाइन से जुड़ी किसी कहानी के दौरान होती है या कंपनी उनके लिए कुछ अलग प्लान करेगी। View this post on Instagram Instagram Post