ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नए लुक ने WWE की पूर्व एनाउंसर रैने यंग (Renee Young) का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल ही में लैसनर को Bearded Butcher Blend के कर्मचारियों के साथ घूमते देखा गया था। उन्होंने ना केवल दाढ़ी बढ़ा ली है बल्कि बालों की लंबाई को बढ़ाकर चोटी वाला लुक भी अपना लिया है।Brock Lesnar returns with a NEW LOOK and he’s hanging out with The Bearded Butchers! Full Youtube video coming soon to our channel. 💪🏻🔪👉 https://t.co/ONb2YWN4aJ@HeymanHustle @BrockLesnar #BrockLesnar #WWE #UFC #WWEChampionship #thebeast #wwesmackdown #beardedbutcher pic.twitter.com/67UaceECcl— BeardedButcherBlend (@_Beardedbutcher) July 12, 2021लैसनर के इस नए लुक ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है और पूर्व WWE स्टार रैने यंग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाईं।उन्होंने कहा, "सच कहूं तो ये पोनी टेल (चोटी) ब्रॉक लैसनर पर अच्छी लग रही है।"Honestly, the ponytail suits Brock. 💁🏼‍♀️— Renee Paquette (@ReneePaquette) July 13, 2021अमेरिकी एक्टर रॉन फंचेज़ ने रैने के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, "पोनीटेल लुक के साथ ब्रॉक लैसनर थोर जैसे लग रहे हैं।"इसके जवाब में रैने ने लिखा, "लैसनर के पूरे सिर पर बाल नहीं हैं बल्कि उन्होंने मोहॉक कटिंग कराई है।"Looks like Thor it’s cool— Funch in Nashville July 23-24 (@RonFunches) July 13, 2021ये भी पढ़ें: WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर पॉल हेमन ने दिया चौंकाने वाला बयानब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 के बाद WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं2020 मेंस Royal Rumble मैच में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था, आगे चलकर मैकइंटायर ने ही Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं WrestleMania 36 में उन्होंने उस समय के WWE चैंपियन लैसनर को चैलेंज किया।साल के सबसे बड़े शो में द बीस्ट को हराकर स्कॉटिश वॉरियर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। कुछ ही महीनों बाद खबर आई कि लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि लैसनर जल्द ही वापसी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 'मुझे ब्रॉक लैसनर के बराबर पैसा मिला तो WWE में वापसी करूंगा'लैसनर के ऑनस्क्रीन एडवोकेट पॉल हेमन इन दिनों मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैनेज कर रहे हैं। हेमन ने भी हाल ही में अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो को बदल कर लैसनर की वापसी के संकेत दिए थे।ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जो WWE में देखने को मिल चुके हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!