2 मिनट में गोल्डबर्ग को हराने वाले WWE दिग्गज WrestleMania 37 में लेगा हील टर्न, फैंस को मिलेगा सरप्राइज?

WWE
WWE

WWE रॉ(Raw) में इस समय ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) सबसे बड़े फेस हैं लेकिन इस पूर्व चैंपियन ने खुलासा कर दिया है कि वो जल्द ही हील टर्न के लिए तैयार है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 की पहली नाईट को पहला मैच ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के बीच होगा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच होने वाला है। इससे पहले मैकइंटायर ने हील टर्न को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहान

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हील टर्न को लेकर दिया बड़ा बयान

WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में प हली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद उनका चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहा था। कोविड के दौरान मैकइंटायर ने काफी अच्छा काम किया हालांकि इस दौरान फैंस मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को WWE WrestleMania में नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों उन्हें नहीं बनना चाहिए

Steven Muehlhausen of DAZN को हाल ही में मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। मैकइंटायर ने कहा कि वो हील टर्न के लिए ज्यादा इंतजार अब नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-44 साल के रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के ऊपर लगाए बड़े आरोप, कहा-मतलबी इंसान

मुझे ऐसा लगता है कि एक चैंपियन के रूप में आपके ऊपर ज्यादा प्रेसर होता है और कई लोग इस हैंडल नहीं कर पाते हैं। सभी की नजरें आप पर होती है और बहुत बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर होती है। मैं हर चीज के लिए अपने आप को तैयार करता हूं और आगे भी करते रहूंगा। मैं ये काम वैसे काफी पहले से कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि मेरी जॉब क्या है। मैं अपनी क्षमता के हिसाब से हमेशा ज्यादा कोशिश करता हूं। फैंस इस चीज को पसंद करते हैं तो ये काफी अच्छी बात है। अगर नहीं भी पसंद करते हैं तब भी अच्छी बात है। मैं हील टर्न के लिए भी तैयार हूं और ज्यादा इंतजार इसका नहीं कर सकता हूं। बड़े ड्रू मैकइंटायर के लिए अब बड़ा हील टर्न होगा।

ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा था और अभी भी उनका WWE रन बहुत ही जबरदस्त चल रहा है। फैंस को इस दिग्गज से काफी उम्मीदें है और अभी तक मैकइंटायर खरे उतरे हैं। मैकइंटायर ने हील टर्न की बात अब मेगा इवेंट से पहले कर दी है। शायद इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर हील टर्न ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये सबसे बड़ा सरप्राइज होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now