WWE ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुपरस्टार्स का प्रोमो पोस्ट किया हैं। इस प्रोमो में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी नजर आ रहे हैं। पूर्व WWE चैंपियन शेमस(Sheamus) ने प्रोमो को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) का मजाक उड़ाया है। WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि जुलाई से लाइव इवेंट्स की शुरूआत हो जाएगी। सबसे बड़ी बात की WWE शोज में फैंस की वापसी भी देखने को मिलेगी। सभी WWE सुपरस्टार्स इस चीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारWWE सुपरस्टार शेमस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का बनाया मजाकWWE द्वारा डाले गए प्रोमो में लाइव शो की वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना प्लान बताया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि जो भी उनके रास्ते में आएगा वो उसे अपने हाथों में ले लेंगे। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, द अंडरटेकर का जबरदस्त नया लुक सामने आया View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रोमो से शेमस खुश नजर नहीं आए और उन्हें कमेंट सेक्शन में उनका मजाक उड़ाया। शेमस ने रिप्लाय करते हुए सिर्फ सिंगल शब्द yawn(उबाऊ) लिखा है। ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE से निकाले गए दिग्गज को लेकर दिया बयान, कहा- कभी नहीं भूल सकताशेमस ने किया कमेंटWWE में शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा रोस्टर में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अपने करियर में दोनों सुपरस्टार्स के एक दूसरे के सामने बहुत बार आए है। WrestleMania 34 में द बार(शेमस और सिजेरो) के साथ स्ट्रोमैन की शानदार राइवलरी रही थी। इसके बाद Raw में शेमस और स्ट्रोमैन के बीच सिंगल मैच कई बार देखने को मिला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वो शेमस के इस कमेंट का जवाब भी जल्द देंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर फ्यूचर के लिए यहां से दोनों के बीच राइवलरी की शुरूआत हो सकती है। शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों रिंग में इस समय छाए हुए हैं और दोनों का मुकाबला करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!