434 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना के विवादित बयान पर कसा तंज

WWE
WWE

जॉन सीना(John Cena) और सीएम पंक(CM Punk) की राइवलरी WWE में बहुत लंबे समय तक रही थी और काफी शानदार परफॉर्मेंस इन दोनों दिग्गजों ने किया था। हाल ही में सीएम पंक ने अब जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा है। जॉन सीना ने TVBS को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि ताईवान पहला देश होगा जो उनकी अगली आने वाली फिल्म को देखेगा। सीना के इस बयान के बाद काफी बवाल भी देखने को मिला। सीना ने इसके बाद माफी भी मांगी थी और कहा कि वो चाइना के लोगों की इज्जत करते हैं। इस चीज को लेकर सीएम पंक ने भी जॉन सीना के ऊपर तंज कस दिया।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, जॉन सीना की वापसी की तारीख सामने आई?

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना ने ये विवादित बयान F9 मूवी को प्रमोट करते समय दिया और इसके बाद सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल देखने को मिला था। सीएम पंक भी कहा पीछे रहने वाले थे और उन्होंने भी ट्विटर पर सीधा जॉन सीना को टारगेट कर दिया।

ये भी पढ़ें: मौजूदा चैंपियन की करारी हार ने सभी को चौंकाया, 3 महीने बाद फेमस WWE सुपरस्टार ने रिंग में वापसी कर मचाया बवाल

ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपने साथी द्वारा RKO प्रयोग करने पर भड़के, कहा- मेरा फिनिशर चुराने की कोशिश मत करो

                                                                  सीएम  पंक ने कसा तंज

सीएम पंक ने कसा तंज

साल 2011 में जॉन सीना के साथ सीएम पंक की यादगार राइवलरी रही थी और इसके बाद ही पंक भी काफी प्रसिद्ध हो गए थे। जॉन सीना और सीएम पंक का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। सीएम पंक ने साल 2014 में WWE छोड़ दी थी और इसके बाद से वो कभी नजर नहीं आए। WWE के साथ उनके रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं है और हमेशा वो कड़े बयान पेश करते रहते हैं। WWE एरीना में अभी भी पंक के नाम के चैंट्स लगते रहते हैं।

जॉन सीना भी एक साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है और वो अब पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। इस समय कई रिपोर्ट्स में जॉन सीना की वापसी की खबरें सामने आ रही है और फैंस भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links