मौजूदा AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (डीन एंब्रोज) की पत्नी और WWE में प्रेजेंटर और कमेंटेटर के तौर पर काम कर चुकीं रैने यंग (Renee Young) को हाल ही में पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है। यंग ने ट्विटर के जरिए मां बनने की जानकारी दी और खुशी प्रकट की है। इसके अलावा उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'Oral Sessions' पर कुछ नए मेहमानों के आने के भी संकेत दिए हैं।Baby girl is officially here, so I’m checking out and becoming a mom. (She’s absolutely incredible!! 🥰) I have a bunch of guest hosts lined up for you guys and I started with none other than my baby daddy, cool dude husband @JonMoxley check it here- https://t.co/YC3k4fqOwN— Renee Paquette (@ReneePaquette) June 15, 2021अपने ट्वीट में यंग ने कहा, "मैं अब मां बन गई हूं, मेरी बेटी बहुत खूबसूरत है। साथ ही पॉडकास्ट पर आपको जल्द ही कुछ नए मेहमान देखने को मिलेंगे, जिनमें से मेरी बेटी के पिता भी एक होंगे।"ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की बुकिंग से नाराज जॉन सीना के पिता ने WWE पर लगाए आरोपप्रो रेसलिंग यूनिवर्स से भी यंग और मोक्सली को माता-पिता बनने पर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। साथ ही उन्हें AEW सुपरस्टार्स ने भी उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाई दी है। तो आइए जानते हैं किसने किस तरह यंग को बधाई दी है।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी अगली फिल्म को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानAEW और WWE सुपरस्टार्स समेत पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने दी बधाईYay!!! My kids future bestie is here!! Congrats girl! Enjoy her ❤️— Brandi Rhodes (@TheBrandiRhodes) June 15, 2021AEW की चीफ ब्रांड ऑफिसर ब्रांडी रोड्स ने कहा, "मेरे बच्चों की फ्यूचर बेस्ट फ्रेंड आ गई है।"Congratulations, gang!— Excalibur (@ShutUpExcalibur) June 15, 2021एक्सकैलिबर ने कहा, "बहुत-बहुत बधाई हो।"Congrats to you & Jon!— MATT HARDY (@MATTHARDYBRAND) June 15, 2021मैट हार्डी ने कहा, "तुम्हें और जॉन को इस खुशी के मौके पर बहुत शुभकामनाएं।"So happy for you both!! Can’t wait to meet the little one ❤️ Congrats girly!! N https://t.co/ocbjHq0WwD— Nikki & Brie (@BellaTwins) June 15, 2021बैला ट्विन्स की ओर से ट्वीट में कहा गया कि, "मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। भविष्य में तुम्हारी बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगी।"CONGRATS! pic.twitter.com/JJ5TZYLDLq— Austin #Creed4G4 - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) June 15, 2021WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स ने कहा, "बहुत बहुत बधाई।"Aunties time to spoil 😈😈😈😈 congratulations babes!!!! Love you!! Can’t wait to meet her!! pic.twitter.com/3VOp7bMFim— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) June 15, 2021जेलिना वेगा ने कहा, "इस खुशी के मौके पर बहुत बहुत बधाई। अब तुम्हारी बेटी जल्द ही अपनी आंटी से भी मिलेगी।"Congrats momma!— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) June 15, 2021अली ने कहा, "बहुत बहुत बधाई हो।"A big CONGRATULATIONS to the one and only @ReneePaquette on the birth of her baby girl! pic.twitter.com/NdIrwUzbos— WWE (@WWE) June 15, 2021WWE की ओर से भी उन्हें बधाई दी गई, जिसमें लिखा था कि, "रैने यंग को एक प्यारी बेटी की मां बनने पर बहुत बहुत बधाई।"ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE में एक बार फिर होने चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!