पूर्व WWE सुपरस्टार्स जॉन मोक्सली के पिता बनने के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली अपनी पत्नी रैने यंग के साथ
पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली अपनी पत्नी रैने यंग के साथ

मौजूदा AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (डीन एंब्रोज) की पत्नी और WWE में प्रेजेंटर और कमेंटेटर के तौर पर काम कर चुकीं रैने यंग (Renee Young) को हाल ही में पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है। यंग ने ट्विटर के जरिए मां बनने की जानकारी दी और खुशी प्रकट की है। इसके अलावा उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'Oral Sessions' पर कुछ नए मेहमानों के आने के भी संकेत दिए हैं।

Ad
Ad

अपने ट्वीट में यंग ने कहा, "मैं अब मां बन गई हूं, मेरी बेटी बहुत खूबसूरत है। साथ ही पॉडकास्ट पर आपको जल्द ही कुछ नए मेहमान देखने को मिलेंगे, जिनमें से मेरी बेटी के पिता भी एक होंगे।"

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की बुकिंग से नाराज जॉन सीना के पिता ने WWE पर लगाए आरोप

प्रो रेसलिंग यूनिवर्स से भी यंग और मोक्सली को माता-पिता बनने पर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। साथ ही उन्हें AEW सुपरस्टार्स ने भी उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाई दी है। तो आइए जानते हैं किसने किस तरह यंग को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी अगली फिल्म को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

AEW और WWE सुपरस्टार्स समेत पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने दी बधाई

Ad

AEW की चीफ ब्रांड ऑफिसर ब्रांडी रोड्स ने कहा, "मेरे बच्चों की फ्यूचर बेस्ट फ्रेंड आ गई है।"

Ad

एक्सकैलिबर ने कहा, "बहुत-बहुत बधाई हो।"

Ad

मैट हार्डी ने कहा, "तुम्हें और जॉन को इस खुशी के मौके पर बहुत शुभकामनाएं।"

Ad

बैला ट्विन्स की ओर से ट्वीट में कहा गया कि, "मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। भविष्य में तुम्हारी बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगी।"

Ad

WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स ने कहा, "बहुत बहुत बधाई।"

Ad

जेलिना वेगा ने कहा, "इस खुशी के मौके पर बहुत बहुत बधाई। अब तुम्हारी बेटी जल्द ही अपनी आंटी से भी मिलेगी।"

Ad

अली ने कहा, "बहुत बहुत बधाई हो।"

Ad

WWE की ओर से भी उन्हें बधाई दी गई, जिसमें लिखा था कि, "रैने यंग को एक प्यारी बेटी की मां बनने पर बहुत बहुत बधाई।"

ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE में एक बार फिर होने चाहिए

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications