रोमन रेंस को हराने वाले पूर्व WWE सुपरस्टार्स अब कहां है?

रोमन रेंस
रोमन रेंस

2012 में WWE डेब्यू करने के बाद से ही सफलता रोमन रेंस के कदम चूमती आ रही है। शुरुआत द शील्ड से हुई और आज वो प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक बन चुके हैं। इस करीब 1 दशक लंबे सफर में उन्होंने कई बड़े टाइटल्स जीते और WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन चुके हैं।

अपने करियर में वो ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे लैजेंड सुपरस्टार्स को भी मात दे चुके हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अब ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में जा चुके हैं और अपने करियर में रोमन रेंस को हरा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर्स को बहुत याद करते हैं

2)पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको

youtube-cover

क्रिस जैरिको ने जनवरी 2019 में AEW को ज्वाइन किया था। साल 2017 के समय में क्रिस जैरिको और केविन ओवेंस एक-दूसरे के पार्टनर हुआ करते थे। ओवेंस अगस्त 2016 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने और इस दौरान उन्होंने जैरिको की मदद से कई मैचों में जीत भी दर्ज की थी।

जनवरी 2017 के एक रॉ एपिसोड में जैरिको और ओवेंस ने हैंडीकैप मैच में रोमन रेंस को उनके WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चुनौती दी थी।

हैंडीकैप मैच मतलब बेईमानी होना तो लाज़मी सी बात थी और अंत में जैरिको, रोमन को पिन करते हुए नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

4)कोडी रोड्स और 3)गोल्डस्ट(डस्टिन रोड्स)

रोमन रेंस, कोडी रोड्स और गोल्डस्ट
रोमन रेंस, कोडी रोड्स और गोल्डस्ट

रोमन रेंस को WWE में सिंगल्स पुश साल 2014 में मिलना शुरू हुआ था, लेकिन उससे पहले द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़) को भी उन्होंने सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2013 में कोडी रोड्स और उनके भाई गोल्डस्ट WWE टैग टीम चैंपियंस थे और दोनों ही अब AEW में जा चुके हैं। इसी साल कई बार उनका सामना द शील्ड मेंबर्स से हुआ। कोडी और गोल्डस्ट ने इस दौरान कई बार रोमन और उनकी टीम को हराया था।

एक तरफ कोडी AEW के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट हैं तो वहीं उनके भाई एक रेसलर और साथ में कोच की भूमिका भी निभाते हैं।

1)डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली)

डीन एम्ब्रोज़ को सुपरमैन पंच लगाते रोमन रेंस
डीन एम्ब्रोज़ को सुपरमैन पंच लगाते रोमन रेंस

डीन एम्ब्रोज़ ने साल 2019 में ऑल एलीट रेसलिंग को ज्वाइन किया था और समय -समय पर वो WWE और विंस मैकमैहन पर तंज़ कसते हुए नजर आते हैं। उन्हें AEW इतिहास का केवल दूसरा वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी गौरव प्राप्त है।

खैर WWE की बात करें तो साल 2016 में उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता। मनी इन द बैंक 2016 में ही सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था। अभी रॉलिंस अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे कि एम्ब्रोज़ ने ब्रीफकेस कैश-इन किया और नए चैंपियन बने।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE समरस्लैम में रोमन रेंस की वापसी एक गलती थी

उसके एक महीने बाद एम्ब्रोज़ को बैटलग्राउंड पीपीवी के 3-वे मैच में रॉलिंस और रोमन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था। तीनों शील्ड मेंबर्स के बीच 18 मिनट का धमाकेदार मुकाबला हुआ जिसे अंत में एम्ब्रोज़ ने रोमन को पिन करते हुए जीता था।