4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहे हैं

WWE Elimination Chamber में जाकर धमाल कर चुके हैं यह रेसलर्स (Photos: WWE.com)
Elimination Chamber में धमाल कर चुके हैं यह रेसलर्स (Photos: WWE.com)

Most Elimination Chamber Matches: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) का आयोजन 1 मार्च 2025 को करने वाली है। इसमें मेंस चैंबर मैच के लिए जॉन सीना (John Cena) पहले ही बिना किसी मुकाबले के क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं सीएम पंक आखिरी Raw एपिसोड में क्वालीफाई कर गए थे। लिव मॉर्गन भी अगले महीने होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के विमेंस चैंबर मैच में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब चूंकि यह ही अगला बड़ा शो है तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह चार मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहे हैं।

#4 WWE सुपरस्टार शेमस मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा पांच बार रह चुके हैं

youtube-cover

2009 में WWE के मेन रोस्टर को ज्वॉइन करने वाले शेमस ने अब तक पांच बार चैंबर मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 2010 में वह अपनी WWE चैंपियनशिप को चैंबर मैच में हार गए थे। वहीं Elimination Chamber 2011 में वह मुकाबला जीतने में नाकाम रहे थे। 2014 में अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चैंबर मैच हारने वाले शेमस को 2015 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में भी मात मिली थी। वहीं 2021 में भी आयरिश सुपरस्टार अपना WWE टाइटल चैंबर मैच हार गए थे।

#3 WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन पांच बार विमेंस चैंबर मैच का हिस्सा रही हैं

youtube-cover

लिव मॉर्गन Raw के हालिया एपिसोड में इस साल होने वाले Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वह इससे पहले भी पांच बार इस मुकाबले का हिस्सा रही हैं। 2019 में वह WWE विमेंस टैग टीम टाइटल जीतने में असफल रही थीं। उसके बाद 2020, 2022 और 2023 में Raw विमेंस चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए हुए चैंबर मैच में लिव को हार मिली थी। 2024 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर चैंबर मैच में भी मॉर्गन हार गई थीं। अब देखना होगा कि वह अपनी हार का सिलसिला इस साल खत्म कर पाती हैं या नहीं।

#2 कोफी किंग्सटन WWE में अपने समय के दौरान छह बार चैंबर मैच का हिस्सा रहे हैं

youtube-cover

कोफी किंग्सटन सबसे पहली बार 2010 में Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने थे। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। यही सिलसिला 2012 में भी जारी रहा और वह दोबारा से WWE चैंपियनशिप को जीतने में असफल रहे थे। 2015 में कोफी अपने द न्यू डे ग्रुप के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप को चैंबर मैच में रिटेन करने में सफल रहे थे। 2019 में किंग्सटन Elimination Chamber मैच में WWE टाइटल जीतने में असफल रहे और 2020 में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी नहीं जीत पाए थे। वहीं 2021 में भी वह WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे।

#1 WWE में 9 बार चैंबर मैच का हिस्सा रह चुके हैं रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन WWE में नौ बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहे हैं। SummerSlam 2003 और New Year's Revolution 2005 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उनका मैच हुआ था जिसको वह हार गए थे। 2010 और 2011 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में भी रैंडी के हाथ नाकामी ही लगी थी। वहीं 2013 में द वाइपर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर चैंबर मैच हार गए थे। 2014 में उन्होंने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था, जबकि 2019 और 2021 में वह WWE चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। 2024 में रैंडी आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर चैंबर मैच हार गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications