Superstars Who Needs Win at Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के लिए फैंस का उत्साह काफी ज्यादा है। जर्मनी में पहली बार WWE का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट हो हो रहा है। करीब एक हफ्ते दूर इस इवेंट के लिए तगड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। WWE ने चैंपियनशिप मैचों के अलावा मिक्स्ड टैग टीम और स्ट्रैप मैच बुक किए हैं।इस इवेंट में कुछ स्टार्स बड़ी जीत दर्ज करते हुए मोमेंटम हासिल करने की कोशिश करेंगे, वहीं कुछ को हार का सामना करना पड़ सकता है। रेसलिंग में हार-जीत लगी रहती है लेकिन इस समय कुछ स्टार्स को जीत की बहुत जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Bash in Berlin में जीत की सख्त जरूरत है।4- WWE Bash in Berlin में CM Punk को जीत की सख्त जरूरत है View this post on Instagram Instagram PostBash in Berlin में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही स्ट्रैप मुकाबले में आमने-सामने आने वाले हैं। इस मुकाबले में जमकर बवाल मचने की उम्मीद है। यहां सीएम पंक को जीत की सख्त जरूरत है क्योंकि वापसी के बाद से टीवी पर उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है। Royal Rumble मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। SummerSlam 2024 में भी उन्हें मैकइंटायर के खिलाफ हार मिली।बेस्ट इन द वर्ल्ड अब अगर दोबारा हार जाते हैं, तो उन्हें बहुत हद तक नुकसान हो सकता है। साथ ही पंक के हारने से मैकइंटायर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 2-0 हो जाएगा और उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का भी कोई फायदा नहीं होगा। इसी वजह से अगर कंपनी को इस जबरदस्त स्टोरीलाइन को जारी रखना है और बेस्ट इन द वर्ल्ड को मोमेंटम दिलाना है, तो फिर पंक को जीत के लिए बुक करना ही होगा।3&2- बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को WWE टैग टीम चैंपियन बनना ही होगा View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल की जोड़ी काफी खतरनाक है और जब उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी, तो फैंस बहुत खुश हुए थे। हालांकि, उनका यह रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। टाइटल हारने के बाद से ब्लेयर और कार्गिल के पास से मोमेंटम पूरी तरह से चला गया है और उन्हें दोबारा पहले की तरह चर्चा का विषय बनने की जरूरत है।इसी वजह से बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को Bash in Berlin में जीत दर्ज करने की जरूरत है। उनका सामना एल्बा फायर और आईला डौन से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। अनहोली यूनियन का रन काफी निराशाजनक रहा है। इसी वजह से अब ब्लेयर और कार्गिल को चैंपियन बनाना ही अच्छा फैसला होगा। इस जीत से यह दोनों स्टार्स एक बार फिर डिवीजन में अपना वर्चस्व कायम कर पाएंगी।1- WWE दिग्गज Randy Orton ने 2024 में एक भी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं जीता है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन के लिए साल 2024 उतार-चढाव वाला रहा है। वो इस साल कई बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक जीत नहीं मिली है। यह जानकर कई फैंस को जरूर झटका लगा होगा। Bash in Berlin में रैंडी को खुद को साबित करने की सख्त जरूरत है। हालांकि, उनके सामने काफी बड़ी चुनौती है।द वाइपर का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर से देखने को मिलेगा। गुंथर का यह पहला टाइटल डिफेंस है और इसी वजह से उनकी जीत की संभावना काफी ज्यादा है। इन सभी चीज़ों के बावजूद रैंडी ऑर्टन को जीत की बहुत जरूरत है। वो मैच में किसी तरह से जीत हासिल करते हुए मोमेंटम पा सकते हैं और 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट के रिकॉर्ड को बेहतर कर सकते हैं।